एक ही बीमारी ने ली दो जिंदगियां: बेटे के शव के बाद पिता ने खोई बेटी, मचा कोहराम
The same disease took two lives: After the son's body, the father lost his daughter, causing chaos

राजधानी रांची से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है. जहां एक परिवार पर मातम का कहर बरस पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला रांची जिला के इटकी प्रखंड के हरमू गांव का है. जहां मंगलवार रात अज्ञात बीमारी से दो मासूम सगे भाई – बहन की मौत महज एक घंटे में ही हो गई. वहीं दोनों की मां रांची के ही एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के लिए संघर्ष कर रही है.
स्वास्थ्यकर्मियों की टीम शिविर लगाकर जांच में जुटे
बता दें कि मृतकों में सूरज मुंडा का पुत्र दस वर्षीय अमित मुंडा और 8 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी शामिल है. बच्चों के पिता सूरज मुंडा ने बताया कि 16 जुलाई को पत्नी पिंकी देवी को बुखार आया. 18 जुलाई को बेटे -बेटी भी बुखार से तपने लगे. 22 जुलाई को सुबह नौ बजे अमित की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद उसे अस्पताल ले गये. लेकिन अस्पताल के बाहर ही रात 10 बजे उसने दम तोड़ दिया. वहीं बेटे के शव को लेकर पहुंचे ही थे कि रात 11 बजे बेटी प्रीति ने भी दम तोड़ दिया. पत्नी पिंकी अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रही है. इधर, स्वास्थकर्मियों की टीम शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, सूरज मुंडा दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने थाना प्रभारी को दो दिनों में मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. साथ ही पीड़ित परिवार को मंत्री ने तत्काल आर्थिक मदद भी की.,