झारखंड में LIVE LOOT: मंदिर जा रही महिला से दिनदहाड़े हुई लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पूरी घटना CCTV में हुई कैद
LIVE LOOT in Jharkhand: A woman going to the temple was robbed in broad daylight, bike riding miscreants committed the crime, the entire incident was captured on CCTV

Jharkhand Crime News: राजधानी में इन दिनों चोर उचक्कों का दुस्साहस कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। तभी तो वो खुलेआम अपराध करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। दिनदहाड़े सरेराह महिलाओं से लूट की वारदात ने अपराधियों की पुलिस से खौफ की पोल खोल दी है। घटना राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र कीहै, जहां दो बाइक सवार लूटेरों ने दुस्साहस दिखाते हुए महिला से लूट कर ली।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
मंदिर पूजा करने जा रही महिला के गले से सोने की चेन छिनकर दोनों बदमाश फरार हो गये। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर की रहने वाली बेबी देवी सावन के पहले दिन पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो स्नैचर्स तेजी के साथ महिला के पास आए और उनके गले से उनकी सोने की चेन को झपट फरार हो गए।
छिनतई के बाद महिला ने शोर भी मचाया, जब तक मोहल्ले वाले बाहर आते तब तक दोनो स्नैचर्स फरार हो चुके थे। छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, सीसीटीवी में स्नैचर्स की पूरी तस्वीर भी कैद हो गयी है। बता दें कि इससे पहले स्नैचर्स हेलमेट पहन कर छिनतई की वारदात को अंजाम देते थे।
लेकिन कमाल की बात ये थी कि जनक नगर के दोनो स्नैचर्स ने दुस्साहस दिखाते हुए दिन के उजाले में और बिना हेलमेट पहने ही छिनतई की वारदात को अंजाम दिया।इस मामले में मिली सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों बदमाश के चेहरे कैद हो गये हैं। पुलिस अब इसी आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।