झारखंड पुलिस का QR कोड: अब पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को करना होगा स्कैन, कंट्रोल रूम से रहेगी गश्ती पर नजर, जानिये कैसे करेगा ये काम ..

Jharkhand Police QR code: Now police will have to scan it during patrolling, patrolling will be monitored from the control room, know how it will work ..

Jharkhand Police QR Code : झारखंड पुलिस की गश्त अब और पुख्ता होगी। पुलिस की रात्रि गश्ती को अब आनलाइन सिस्टम से जोड़ा जा रहा है, ताकि उनकी लोकेशन के साथ-साथ हर क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित की जा सके। जानकारी के मुताबिक रांची में पुलिस के लिए हाईटेक मानिटरिंग सिस्टम की शुरुआत हो रही है।

 

दावा किया जा रहा है कि इस सिस्टम के लागू होते ही पुलिसकर्मी चाह कर भी ड्यूटी में लापरवाही नहीं कर पाएंगे। इस सिस्टम के लागू होने के बाद तब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कहीं और रहकर खुद को ड्यूटी पर दिखाने की कोशिश तक नहीं कर पाएंगे। ये पूरा सिस्टम आनलाइन जीपीएस और QR कोड आधारित रहने वाला है। ताकि रात्रि गश्ती को लेकर किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो।

 

पुलिस अफसरों का दावा है कि मानिटरिंग सिस्टम लागू होते ही पेट्रोलिंग क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की पहुंच सुनिश्चित हो जायेगी, साथ ही लोगों की शिकायतें भी दूर हो जायेगी, जो ये कहते हैं कि उनके क्षेत्र में पुलिस गश्त नहीं करती है। डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि क्यूआर कोड के माध्यम से मॉनिटरिंग व्यवस्था जल्दी शुरू हो जाएगी, इसके लिए काम चल रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक राजधानी में पुलिस की अब पेट्रोलिंग की मानिटरिंग QR कोड से होगी। पुलिस के मुताबिक रांची के तमाम प्रमुख इलाकों में एक QR कोड लगा होगा। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी उस QR कोड को स्कैन करेंगे। ताकि ये पता चल सके, पुलिस की टीम ने उस इलाके में गश्त की है। क्यूआर कोड शहर के अलग-अलग जगहों पर लगाये जायेंगे। क्यूआर कोड सिस्टम से मॉनिटरिंग की तकनीक डेवलप की जा चुकी है।

 

जानकारी के मुताबिक स्कैन किया गया है कि नहीं, कितने जगहों पर स्कैन किया गया। इस पर पूरी तरह से अफसरों की नजर रहेगी। इसके लिए एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जहां अधिकारियों की टीम पेट्रोलिंग टीम के स्कैनर पर नजर रखेगी।

Related Articles