शिक्षकों की बहाली में तेजी : 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए सितंबर में शुरू होगी प्रक्रिया, जानें डिटेल्स

Speed up in recruitment of teachers: Process for recruitment to 1 lakh posts will start in September, know details

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. चुनाव से पहले सरकारी स्कूलों में लगभग एक लाख शिक्षकों की बहाली की जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग जिलों से रिक्तियां ले रहा है. शिक्षा विभाग को अभी तक कक्षा 9 से 12 तक के लिए विभिन्न जिलों से करीब 25 हजार पदों की रिक्ति मिल चुकी है. रिक्ति विषयवार ली जा रही है. जिलों से रोस्टर के हिसाब से रिक्ति मिलते ही शिक्षा विभाग बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को अधियाचना भेज देगा.

कक्षा 1 से 12 तक के लिए की जाएगी नियुक्ति

कक्षा 1 से 12 तक लगभग एक लाख रिक्ति आने की उम्मीद की जा रही है. अभी प्रारंभिक स्कूलों के लिए शिक्षकों की रिक्ति नहीं आ सकी है.शिक्षकों के तबादला और बीपीएससी से तीसरे चरण में अध्यापक बहाली के लिए चयनित अध्यापकों के योगदान की प्रक्रिया भी अभी जारी है. ज्वाइनिंग के लिए 31 जुलाई तक का मौका दिया गया है. टीआरई-3 के तहत चयनित सभी शिक्षकों के ज्वाइनिंग और हाल में विभिन्न कोटि के शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद रिक्त बची सीटों की गणना की जाएगी.

रोस्टर के हिसाब से पदों का आकलन होगा

इसके बाद खाली सीटों की गणना करने के बाद फिर रोस्टर के हिसाब से पदों का आकलन होगा. रिक्तियों की गणना में यह देखा जाएगा कि पहली से पांचवी, छठी से आठवीं, नौवीं दसवीं और ग्यारहवीं-बारहवीं कक्षा के शिक्षकों के कितने पद खाली हैं. जाहिर है इस प्रक्रिया को पूरा करने में कम से कम 20 से 25 दिनों का समय और लगेगा. अधिकारिक जानकारी के अनुसार अगस्त में बीपीएससी को रोस्टर के हिसाब से अधियाचना चली जाएगी.

ऑनलाइन भरे जाएंगे आवेदन

इसके बाद सितंबर में बीपीएससी वैकेंसी जारी कर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन लेगा. माना जा रहा कि ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 15 दिनों को समय दिया जाएगा. वैकेंसी आने में देरी के कारण विधानसभा चुनाव के पहले टीआरई-4 के तहत शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद कम है.

Related Articles