धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड में दिनांक 22.07.22 को झारखंड राज्य NRHM ANM/GNM अनुबंध कर्मचारी संघ के राज्य संयुक्त सचिव सह जिला सचिव धनबाद के माला कुमारी की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघमारा में स्वास्थ्य विभाग के सभी संगठनों की संयुक्त बैठक की गई, जिसमें झारखंड चिकित्सा एवम जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड राज्य NRHM ANM/GNM अनुबंध कर्मचारी संघ, झारखंड राज्य अनुबंध पारा चिकित्सा कर्मी संघ के सभी सदस्य संयुक्त रूप से उपस्थित हुए।

बैठक में निर्वाचित पदाधिकारी

बैठक मे सभी संघ एक साथ मिलकर कर्मचारी हित के लिए कार्य करने को लेकर एक संयुक्त मंच बनाने को राजी हुए है। मालूम हो की 15 जुलाई को जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संगठनों की संयुक्त विस्तारित बैठक बुलाई गई थी,जिसमे जिले भर के सभी सदस्य उपस्थित हुए थे।बैठक में सभी प्रखंड में संयुक्त बैठक आयोजित कर संयुक्त कमिटी गठन करने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया था।उसी प्रस्ताव के आलोक में बाघमारा प्रखंड में बैठक व संयुक्त कमिटी भी गठित की गई।

कौन कौन बने पदधारक,कौन कौन थे मौजूद

चिकित्सा संघ की जिला मंत्री सत्येंद्र शर्मा,पारा मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी, अनुबंध पारा चिकित्सा कर्मचारी संघ के विवेकानंद प्रसाद, ANM/GNM संघ की अध्यक्ष नामलिन जी की मौजूदगी में सर्वसम्मति से संयुक्त पद धारकों का चुनाव करवाया गया जो निम्न हैं।

श्रीमति माला कुमारी – संरक्षक
श्रीमति रेनू कुमारी- संरक्षक
श्रीमति चंद्रिका कुमारी हांसदा – संरक्षक
श्रीमति निवेदिता रानी – अध्यक्ष
श्री प्रितम कुमार रवानी- उपाध्यक्ष
श्रीमति मधु कुमारी- सचिव
श्रीमति पारुल दास – संयुक्त सचिव
श्री बलबीर चंद्रा – कोषाध्यक्ष

बैठक में कर्मचारियों की समस्या और उसके समाधान की दिशा में उठाए जाने वाले कदम पर विशेष चर्चा हुई।बैठक में नियमितीकरण, अनुभव बोनस को मानदेय में जोड़कर जल्द भुगतान कराने,EPF कटौती की अद्धतन विवरणी के साथ सेवानिवृत अनुबंध कर्मी की EPF भुगतान,2211शीर्ष के कर्मी को 2210 शीर्ष में स्थानांतरण,पुरानी पेंशन संबंधित अन्य सभी लंबित मांगों को जल्द पूरा कराने की दिशा में कठोर कदम उठाने को लेकर विशेष चर्चा हुई,साथ ही कर्मचारियों की मांग को अबिलंब पुरा करने की मांग की गई।

संयुक्त बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी

बैठक में प्रखंड अंतर्गत कार्यरत सभी संघ के सभी सदस्य मौजूद थे। उपस्थित सभी सदस्य ने एकजुट होकर कहा की इतने दिनो से अपनी समस्या को लेकर कोई समाधान के दिशा में कोई कारवाई नहीं हो पा रही थी की जिससे एच सभी कर्मी काफी परेशान थे। एक मंच पर सभी संगठन के आने से सभी कर्मचारी(अनुबंध/नियमित) की समस्या का निदान जल्द होने की उम्मीद जाग उठी हैं और पदाधिकारी का शोषण बंद होगा।

बैठक में उपस्थित पारा मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा की हम सब मिलकर हर समस्या का हल करेंगे,उम्मीद है की कर्मचारी हित की दिशा में कार्य करने वाले संघ आने वाले दिनों में एक साथ एक मंच पर अवश्य आयेंगे।

नवनिर्वाचित सदस्यो को शुभकामना देते हुए सभी संघठन के नेतृत्वकर्ता ने कहा की आप सभी नए कमिटी के सदस्यो के ऊपर कर्मचारियों की बहुत बड़ी जवाबदेही है जिसका अनुपालन करना आप सबों का कर्तव्य हैं। बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित नेतृत्वकर्ता के रूप में गोविंदपुर प्रखंड के कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार,रश्मि चटर्जी,रीता मुखर्जी उपस्थित थे।

बैठक को सफल बनाने मे ममता कुमारी,मधु कुमारी, सुजाता कुमारी, पारुल कुमारी,सुनीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, लिली पुष्पा, गीता कुमारी, रती रंजना, निवेदिता रानी, रेनू कुमारी, अनुराधा कुमारी,मुकेश कुमार,मंटू मंडल, बलबीर चंद्रा,प्रितम कुमार, बिष्णु कुमार,चंद्रिका हांसदा, पुष्पा रानी, अल्बीना कश्यप, सुनीता कुमारी,एवम अन्य उपस्थित थे

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...