शिक्षक नियुक्ति ब्रेकिंग: शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी, जानिये किस डेट को मुख्यमंत्री बांटेंगे नियुक्ति पत्र
Teacher Appointment Breaking: Process of appointment of teachers completed, know on which date the Chief Minister will distribute appointment letters.

Teacher News। शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी विभाग ने पूरी कर ली है। राज्य सरकार ने नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए डेट भी निश्चित कर ली है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के हाथों नव नियुक्ति शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जायेगा। आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण में करीब 66 हजार शिक्षक चयनित हुए हैं।
नियुक्त शिक्षकों को नौ मार्च को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आवश्यक तैयारी करने का निर्देश सभी जिलों को दिया गया है। विभाग द्वारा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की तिथि घोषित की जाएगी।
राजधानी पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कुछ चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, वहीं, अन्य जिलों में भी कार्यक्रम के जरिये शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण में 66 हजार शिक्षक चयनित हुए हैं। इन सभी चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है।वहीं, सक्षमता परीक्षा-दो उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को एक मार्च को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
वहीं बता दें कि सक्षमता परीक्षा-दो में 65,716 शिक्षक उत्तीर्ण घोषित हुए थे। इन शिक्षकों की भी काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट अध्यापक बन जाएंगे। सभी की नियुक्ति पूर्व तैयारी विभाग ने पूरी कर ली है। एक दो दिनों में इसे लेकर बड़ा अपडेट आ सकता है।