नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए एक और बुरी खबर है रसोई गैस फिर से महंगी हो गई है। 14.2 kg वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। अब इनकी कीमत में 50 प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया गया है। अलग-अलग प्रदेशों में इस बढ़ी कीमत के बाद 50 प्रति सिलेंडर की दर से ज्यादा बढ़ी हुई कीमत पर सिलेंडर लोगों को मिला करेंगे। 14.2 केजी वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं ।इनके दाम में 18 प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है आपको बता दें कि इससे पहले मई महीने में घरेलू सिलेंडर के दाम 50 बढ़ाए गए थे तब प्रति सिलेंडर की कीमत 999 हो गई थी।

आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में किस तरह से घरेलू सिलेंडर मिलेंगे।

दिल्ली में 1053, मुंबई में 1053, कोलकाता में 1079, चेन्नई में 1069, लखनऊ में 1091, जयपुर में1057, पटना में 1143, इंदौर में 1081, अहमदाबाद में 1060, पुणे में 1056, गोरखपुर में 1062, भोपाल में 1059, आगरा में 1066 ।

हालांकि रसोई गैस की कीमत तो बड़ी है ,लेकिन कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं इनकी कीमत में ₹8: 50 पैसे प्रति सिलेंडर कम की गई है,हालांकि यह राहत बहुत ज्यादा नहीं है ।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों में ₹198 की कमी की गई थी जो बड़ी राहत की बात थी। अब ₹8; 50 पैसे की कटौती के बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹2012 के करीब आ जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...