उज्जवला योजना। देश में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना काफी कारगर साबित हो रही है। लेकिन अब मोदी सरकार ने गृहणी महिलाओं के लिए कुछ और बेहतर करने की तैयारी कर ली है। पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु से एक महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं।

घर-घर सौर चूल्हा पहुंचाने की तैयारी में मोदी सरकार

दरअसल, बेंगलुरु में 6 से 08 फरवरी तक इंडिया एनर्जी वीक (IEW 2023) का आयोजन होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह फरवरी को भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करने के साथ कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुरु में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।इस दौरान ही पीएम नरेंद्र मोदी सौर चूल्हे के साथ ही दो अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।।पीएम की तरफ से दूसरी योजना पेट्रोल में 20 फीसद एथनोल मिलाने की है, जिसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाना है।

महंगी रसोई गैस से मिलेगा छुटकारा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बार सौर चूल्हे को खरीदे जाने के बाद इस पर कोई अन्य खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा महंगी रसोई गैस से भी गृहणी महिलाओं को छुटकारा मिल जाएगा। इस चूल्हे का आसानी से उपयोग किया जा सकता है। साथ ही ये पारंपरिक चूल्हों की जगह ले सकेंगे। इन चूल्हों की कीमत अभी 14-15 हजार रुपए होगी, हालांकि, सरकार गरीब परिवारों तक इन्हें पहुंचाने के लिए सब्सिडी उपलब्ध करा सकती है, जिसके बाद आम जनता को ये करीब 9-10 हजार रुपये में मिल सकेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...