झारखंड : चाऊमीन नहीं देने पर हुआ बवाल, दुकानदार समेत बेटे को जमकर पीटा; जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand: Chaos erupts for not serving chowmein, shopkeeper and his son beaten up; police investigating

धनबाद जिले से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. जहां चाऊमीन को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बिगड़ी की मारपीट तक नोबत आ गई. पूरा मामला कुमारधुबी ओपी अंतगर्त कालीमंडा समीप चाऊमीन दुकान का है.
मिली जानकारी के अनुसार, दुकान में अराजक तत्वों ने जमकर हंगामा किया और दुकान संचालक पूरन नाग व उसके बेटे ओम नाग के साथ खूब मारपीट की साथ पत्थरबाजी भी की.
इस हमले से पूरन नाग व उसके बेटे को हाथ, गला और कमर में चोट आई है. वहीं इस मामले को लेकर पूरन नाग ने कुमारधुबी ओपी में शिकायत दर्ज की है.
दर्ज शिकायत में क्या बताया गया?
जिसमें बताया गया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे वह दुकान बंद कर रहे थे. तभी संजय नगर के रहने वाले बड़ई यादव, विकास साव, गौरख यादव व बिल्ला तांती आए और चाऊमीन मांगने लगे. उन्हें कहा गया कि दुकान बंद हो गई है. इसलिए चाऊमीन नहीं दे सकते हैं. इस बात पर वे लोगों भड़क गए और गाली – गलौज शुरू कर दी .
देखते ही देखते मेरे बेटे को घसीट कर दुकान के बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी. बेटे को बचाने के दौरान मेरे साथ ही मारपीट की गई. मारपीट के घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
दुकानदार पूरन नाग ने पुलिस ने अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
कुमारधुबी ओपी ने क्या कहा?
वहीं, इस संबंध में कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश बेहरा ने बताया कि दुकानदार और उसके बेटे के साथ मारपीट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.