इनकाउंटर : 25 करोड़ की लूट….वारदात के 11 दिन लूटेरे का पुलिस ने कर दिया इनकाउंटर, 5 पुलिसकर्मी भी घायल, जानिये इनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी
Encounter: 25 crores looted....11 days after the incident, the police killed the robber in an encounter, 5 policemen also injured, know the inside story of the encounter

Police Encounter : 25 करोड़ की लूट के आरोपी का पुलिस ने इनकाउंटर कर दिया है। तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में भीषण लूट के बाद से पुलिस लगातार लूटेरों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने लूटकांड के मास्टरमाईंड चुनमून झा को इनकाउंटर में मार गिराया है। बिहार के अररिया जिले में बिहार एसटीएफ और अररिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी चुनमुन झा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
25 करोड़ की हुई थी लूट
आपको बता दें कि 10 मार्च को बिहार के भोजपुर जिले में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट का मामला सामने आया था। हथियारों से लैस बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क के शोरूम से करोड़ों के गहने और नकदी लूट लिए थे। भीड़भाड़ वाले इलाके में 6 से 7 की संख्या में हथियारों से लैस बदमाशों ने तनिष्क शोरूम में गहने और नकदी की लूट की घटना को अंजाम दिया था।चुनमुन झा आरा तनिष्क शो रूम कांड की लूट में शामिल था। इस शोरूम से 25 करोड़ रुपये की लूट हुई थी। इसके साथ ही करीब डेढ़ साल पहले पूर्णिया में तनिष्क शो रूम के लूटकांड का आरोपी भी यही शख्स था। इस एनकाउंटर में STF और अररिया पुलिस के 5 जवान घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक चुनमुन झा अपने दो सहयोगियों के साथ भाग रहा था।
काफी देर से पीछा कर रही थी पुलिस
इसी बीच पुलिस टीम को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद एसटीएफ और अररिया पुलिस की टीम उसके पीछे लग गयी। अपराधियों ने नरपतगंज थानाक्षेत्र के थाल्हा नहर के पास पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
दो साथियों संग भाग रहा था चुनमुन
एसटीएफ और पुलिस की जवाबी फायरिंग में चुनमुन झा को 4 गोलियां लगीं जबकि उसका एक सहयोगी भागने में कामयाब हो गया। घायल चुनमुन को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जबकि उसके दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
5 पुलिसकर्मी इनकाउंटर में घायल
घायल पुलिसकर्मियों में एसटीएफ के इंस्पेक्टर मोहम्मद मुश्ताक, नरपतगंज थाने के एसएचओ कुमार विकास, एसटीएफ के ड्राइवर नागेश, एसटीएफ के सदस्य शहाबुद्दीन अंसारी और दीपक कुमार शामिल हैं। इन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, एनकाउंटर में घायल बदमाश को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।