बिहार । बेतिया के नंदपुर गांव में मारपीट मामलों के आरोपी को पकड़ने गई शिकारपुर पुलिस खुद ही हमले का शिकार हो गई । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिकारपुर पुलिस टीम शनिवार की रात्रि करीब 3:00 बजे मारपीट की आरोपी वीरेंद्र सहनी समेत अन्य को गिरफ्तार करने नंदपुर गई थी। इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गई। इसी बीच आरोपी के परिजनों समेत अन्य ने पुलिस पर शराब पीकर गिरफ्तारी करने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। हमले में कई पुलिस गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस विभाग द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची अन्य पुलिस अधिकारी व जवान ने छापेमारी कर हमले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपियों में विकास सहनी व देववर्मा सहनी भी शामिल है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 278/21 के अभियुक्त वीरेंद्र सहनी समेत अन्य के घर पर होने की सुचना पर पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी। किंतु अभियुक्त समेत अन्य ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया।

पुलिस टीम हमले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है ।शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा । इससे पहले भी 15 जुलाई को बरवा बरौली गांव में छापेमारी करने गई शिकारपुर पुलिस टीम पर अभियुक्तों के परिजनों ने हमला किया था। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...