झारखंड के पलामू जिले में डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। जीएलए कॉलेज रोड निवासी कंचन कुमार राज अपनी बाइक (JH 03 R 8691) से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी बाइक ट्रैक में फंस गई और वह मालगाड़ी की चपेट में आ गए।
ट्रेन संचालन 1 घंटे तक बाधित
हादसे के कारण डाउन लाइन पर सवारी और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 1 घंटे तक प्रभावित रहा। मालगाड़ियों का परिचालन दूसरे ट्रैक से कराया गया। रेलवे नियंत्रण कक्ष को घटना की सूचना मिलते ही पटना-बरकाकाना-पलामू एक्सप्रेस को गढ़वा रोड स्टेशन पर रोक दिया गया।
युवक की पहचान और जांच जारी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद युवक को स्थानीय रेल प्रबंधन द्वारा एमएमडीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में जीएलए कॉलेज रोड के कुछ निवासी जब अस्पताल पहुंचे, तब जाकर उसकी पहचान की पुष्टि हुई।
ट्रैक को किया गया बहाल
रेलवे ट्रैक को सुबह 3:55 बजे दोबारा चालू कर दिया गया। फिलहाल, डाल्टनगंज राजकीय रेल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह हादसा रेलवे ट्रैक पार करने में लापरवाही के खतरों को उजागर करता है। लोगों को रेलवे नियमों का पालन करने और असुरक्षित तरीके से ट्रैक पार करने से बचने की जरूरत है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके