अफसर चलाते रहे सामान पर हथौड़ा, हाथ जोड़ आंसू बहाता रहा पैसेंजर, फिर हुआ कुछ ऐसा, खुली रह गईं सबकी आंखें
अफसर चलाते रहे सामान पर हथौड़ा, हाथ जोड़ आंसू बहाता रहा पैसेंजर, फिर हुआ कुछ ऐसा, खुली रह गईं सबकी आंखें
यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. एयरपोर्ट के एराइवल टर्मिनल में बने एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के इंटेरोगेशन रूम का माहौल काफी तनाव भरा था.कमरे के एक कोने एक पैसेंजर हाथ जोड़ कर खड़ा है और वह लगातार एक ही बात कहता जा रहा है कि प्लीज सर, रहने दीजिए… मेरे पास कुछ नहीं है.
वहीं दूसरी तरफ फर्श पर एक ट्रॉली बैग खुला पड़ा है और एआईयू के अफसर उससे एक-एक सामान निकाल कर देख रहे हैं. जो समान आसानी से खुल गया तो ठीक, नहीं तो हथौड़े नुमा चीज से तोड़कर देख रहे हैं इसी बीच, अफसर के हाथों में एक टी-मेकर आता है. इस टी-मेकर को एआईयू काफी देर तक संदेह भरी नजरों से देखते रहते हैं.
कुछ इंतजार के बाद हथौड़ा नुमा चीज इस चीज से टी-मेकर पर वार शुरू हो जाता है. कुछ ही पलों में यह टी-मेकर फर्श पर टुकड़ों में बिखरा नजर आता है. यह मामला उस वक्त बेहद दिलचस्प हो जाता है, जब इस टी-मेकर से एक ऐसी चीज निकलती है, जिसको देखने के बाद हर कोई स्तब्ध रह जाता है और अब आंसू बहा रहे पैसेंजर की घिघ्घी बंध जाती है.
आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने टी मेकर के भीतर से करीब 35 लाख रुपए का सोना बरामद किया है. इस मामले में रियाद से आए एक 35 वर्षीय युवक की गिरफ्तारी भी की गई है.दरअसल, यह पूरा मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ है. आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम एआईयू की टीम को इंटेल मिलता है कि रियाद से आने वाली फ्लाइट XY-329 से सोना तस्करी की कोशिश होने वाली है. इंटेल मिलते ही एआईयू की टीम सतर्क हो जाती है. सुबह करीब साढ़े तीन बजे यह फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होती है.
जिसके बाद, इस फ्लाइट से आने वाले सभी मुसाफिरों पर एआईयू की टीम अपनी नजरें जमा देती है. कुछ ही देर के इंतजार के बाद एआईयू एक 32 वर्षीय युवक को जांच के लिए रोकती है. इस युवक के पास मौजूद बैग का एक्सरे करने पर एक सस्पीशियस इमेजे नजर आती है. जिसके बाद, इस युवक को उसके सामान के साथ एआईयू रूम ले जाया जाता है.
इसके बैग से मिले टी-मेकर को तोड़ने के बाद मैटेलिक फ्लास्क से सिल्वर कोटेड तीन राउंड शेप पीस मिले और मेटल टी कंटेनर के भीतर से एक सिल्वर कोडेट पीस मिला. जांच में पता चला कि सिल्वर कोटेड ये सभी पीस 24 कैरेट सोने से तैयार किए गए हैं. जिनकी बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपए है. इस मामले की तफ्तीश फिलहाल जारी है.सरकारी नौकरी करोगे तो बेटी की शादी करेंगे?, मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोंदा