नर्स को मारी गोली: बीच सड़क पर नर्स को बदमाशों ने घेरकर मार दी गोली, कई दिनों से दी जा रही थी धमकियां, चौकाने वाले हुए खुलासे

Nurse shot: The miscreants surrounded the nurse in the middle of the road and shot her, she was being threatened for several days, shocking revelations were made

Crime News : सरकारी अस्पताल में पदस्थ नर्स को गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गयी। आरोप है कि पिछले कई दिनों से नर्स को धमकी दी जा रही थी। घटना के बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है। घटना बिहार की राजधानी पटना की है, जहां पीएमसीएच में पदस्थ नर्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

 

ये घटना नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोईया गांव की है। मृतका की पहचान 60 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है, जो पटना पीएमसीएच में जीएनएम (स्टाफ नर्स) के पद पर कार्यरत थीं। मिली जानकारी के मुताबिक सुशीला देवी खेत से लौट रही थीं, तभी पीछे से घात लगाए बदमाशों ने सिर में गोली मार दी।

 

इस वारदात के बाद वो सड़क किनारे गिर पड़ीं। आनन-फानन में घायल सुशीला देवी को बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है। दरअसल पिछले कुछ समय से खेत से सटा साढ़े 4 बीघा गोतिया जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।

 

चचेरे भाई नीलेश कुमार द्वारा ‘गोली मारने’ की धमकियां दी जा रही थीं। शनिवार को सरेराह को इसी विवाद की वजह से नर्स को गोली मार दी गयी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है। सूचना पर मॉडल अस्पताल में पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से चार गोलियां बरामद की हैं। चचेरे भाइयों सहित कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles