झारखंड में अलबीना के लिए राहत की खबर….सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद मिला घर, सरकार ने की रहने-खाने की व्यवस्था!

Relief news for Albina in Jharkhand: Got a house after CM Hemant Soren's instructions, government made arrangements for food and accommodation!

खूंटी जिले में रहने वाली अलबीना का अब अच्छे से रहने की व्यवस्था कर ली गई है. अलबीना के मामले में खुद सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए उनके रहने-खाने की व्यवस्था करवाया है. डीसी की कार्रवाई के बाद अब अलबीना अपने बेटे-बहु के साथ घर पर ही रहेगी. बेटे ने उन्हें घर पर अच्छे से रखने का करारनामा साइन किया है. हालांकि अब अलबीना को जिला प्रशासन द्वारा राशन मुहैया करवाया गया है. उनका आवास भी स्वीकृत किया जा रहा है.

सोशल मीडिया में उठा मामला

बता दें बीते कुछ दिनों से खूंटी की अलबीनी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई थी, रहने,खाने के दुख के कारण अलबीना की स्थिति हेमंत सरकार के कई योजनाओं पर सवाल खड़े कर रही थी. ट्वीटर पर अलबीना का मामला सामने आया जिसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने डीसी से उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

खूंटी डीसी ने ट्वीटकर दी जानकारी

खूंटी डीसी से ट्वीटकर जानकारी दी कि यह मामला सुलझा लिया गया ह.उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जोहार सर, अलबीना मुंडू जी की स्थिति की त्वरित जांच की गई। जांच में पारिवारिक विवाद पाया गया, जिसे सुलझा लिया गया है। इनके पुत्र एवं पुत्रवधू को समझा बुझाकर माताजी को साथ रखने के लिए प्रेरित किया गया तथा सहमति प्राप्त की गई. इसके साथ ही डीसी ने एक करारनामा भी अटाच किया है जिसमें अलबीना के बेटे बहु ने साइन किया है.

क्या है मामला

मालूम हो कि वृद्धा अलबीना को पीएम या आबुआ आवास योजना के तहत पक्का मकान भी नहीं मिला जिसकी वजह से वह बांस और पुरानी साड़ी से बनी झोपड़ी में रहती थी. चिलचिलाती गर्मी हो, कड़ाके की ठंड या मूसलाधार बारिश, 69 वर्षीय अलबीना का यही आशियाना था.आजीविका के लिए अलबीना गांव-गांव घूमकर इमली और करंज इकट्ठा करती है जिसे बुड़जू के साप्ताहिक हाट में बेचने से केवल इतना पैसा ही मिल पाता है कि नमक खरीद सके.

अलबीना की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि न तो उसके पास कपड़ा धोने को सर्फ है और ना ही देह में लगाने को तेल. अलबीना कहती हैं कि दाल और सब्जी खाए वर्षों बीत गये.

हालांकि अब मामला सुलझा लिया गया है.देखना होगा कि आगे उनके बेटे बहु उनका ख्याल रखते हैं या नहीं.

Related Articles