खबर चुनावी है: स्वास्थ्यकर्मियों का 70किमी के दायरे मे तबादला, पुरानी पेंशन लागू और लाखों कर्मचारी का नियमितिकरण, इस पार्टी ने चुनाव में खोला पिटारा, पढ़िये क्या है घोषणाएं

This is election news: Health workers transferred within a 70km radius, old pension plans implemented, and lakhs of employees regularized – this party has opened its election campaign box. Read the announcements.

Election News: चुनाव के पहले कर्मचारियों पर डोरे डालने में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है। लिहाजा कई लोक लुभावने वादे किये गये हैं। चुनाव में बड़ी भूमिका कर्मचारियों की भी होती है, लिहाजा पार्टियों ने अधिकारियो-कर्मचारियों को ध्यान में रखकर कई बड़े ऐलान किये हैं। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपनी घोषणाएं दुहराई है।

 

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से कई बड़े वादे किये। तेजस्वी यादव ने कहा, अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किया जायेगा। साथ ही सरकारी कर्मचारियों को 70 किलोमीटर के दायरे में ही ट्रांसफर किया जायेगा।

 

सरकारी कर्मचारियों के लिये बड़ी घोषणा

तेजस्वी यादव ने साफ किया कि पुलिस हो, स्वास्थ्यकर्मी हो या फिर शिक्षक हो, उन सभी का ट्रांसफर 70 किलोमीटर के दायरे में किया जायेगा। इसका उद्देश्य यह बताया गया कि दूर-दराज के इलाके में ट्रांसफर के कारण सरकारी कर्मचारियों को परिवार से दूर रहना पड़ता है। खासकर महिलाओं को दिक्कत होती है। ऐसे में अगर सरकार बनती है तो उनका ट्रांसफर नजदीक ही कर दिया जायेगा।

 

उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को हम लोग 30 हजार वेतन और सरकारी कर्मचारी दर्जा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि हमारी सरकार बनने के बाद सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा। इस पहले तेजस्वी ने पहला चुनावी वादा करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद 20 महीने के अंदर हर परिवार में सरकारी नौकरी होगी।वहीं पैक्स और व्यापार मंडल के अध्यक्ष को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जायेगा।

 

तेजस्वी यादव ने, किसानों को साधने के लिए तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि धान पर MSP से 300 रुपये ज्यादा और गेहूं पर 400 रुपये ज्यादा बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “अभी सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का पैसा लेती है. हमारी सरकार आने पर खेती के लिए बिजली पूरी तरह मुफ्त होगी।

 

महिलाओं को दिये जायेंगे 30 हजार रुपये

साथ ही नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा की. तेजस्वी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो “माई बहिन योजना” के तहत महिलाओं को एक साल की पूरी राशि 30 हजार रुपये एक साथ दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Related Articles