झारखंड में नई उत्पाद नीति का धमाकेदार असर…15 दिन में शराब बिक्री हुई दोगुनी, राजस्व में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

Jharkhand's new excise policy has had a dramatic impact! Liquor sales have doubled in 15 days, leading to a record-breaking increase in revenue. Find out the reason behind it.

रांची। झारखंड एक्साइज अपडेट के अनुसार, राज्य में 1 सितंबर 2025 से लागू नई उत्पाद नीति ने केवल 15 दिनों में साल भर का शराब बिक्री रिकॉर्ड तोड़ दिया। आम तौर पर ज्यादा बिक्री होली और नए साल पर दर्ज होती है, लेकिन इस बार सितंबर के पहले पखवाड़े में ही सभी पुराने आंकड़े पीछे छूट गए।

बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी

नई नीति लागू होने के बाद बीयर की बिक्री अगस्त 2025 की तुलना में 31,643 केस बढ़कर 3,41,245 केस हो गई। देसी शराब की बिक्री भी अगस्त के 12,158 केस से बढ़कर 46,119 केस पर पहुंच गई। वहीं, IMFL (देश में निर्मित विदेशी शराब) की बिक्री में 92,183 केस की बढ़त दर्ज हुई और विदेशी ब्रांड शराब की बिक्री लगभग तीन गुना बढ़कर 1,793 केस हो गई।

राजस्व पर असर

अगस्त 2025 में राज्य को कुल ₹121.24 करोड़ का राजस्व मिला, जबकि 1–15 सितंबर 2025 के बीच बिक्री से ₹242.56 करोड़ का राजस्व दर्ज हुआ। यानी केवल आधे महीने में राजस्व लगभग दोगुना हो गया।

नई नीति का योगदान

नई नीति के तहत एमआरपी और कर संरचना में बदलाव किया गया था। विभाग ने लोकप्रिय ब्रांडों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की, जिससे खुदरा दुकानदारों के पास स्टॉक की कमी नहीं रही और उपभोक्ताओं की मांग पूरी हो सकी।

Related Articles