Range Rover की नई कार ने मचाई धूम…बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ, जानें कीमत और खासियतें!
Range Rover's new car creates a stir...with great features and attractive looks, know the price and features!

Range Rover : कार निर्माता कंपनी रेंज रोवर के द्वारा भारत में अपनी एक शानदार SUV Evoque Autobiography को लांच किया गया है जिसकी कीमत 69.50 लाख रुपए है। यह गाड़ी न केवल दमदार परफॉर्मेंस देती है बल्कि अपनी शानदार डिजाइन और लग्जरी फीचर्स से भी लोगों का दिल जीत लेती है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
बेहद दमदार है इसका इंजन (Evoque Autobiography)
Range Rover Evoque autobiography SUV में आपको दो पावरफुल इंजन मिलेंगे जिसमें P250 पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलता है। यह इंजन 247bhp की पावर और 365nm कट टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दे कि इसमें D200 डीजल माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी आपको मिलेगा जो की 201bhp की पावर और 430nm टॉर्क जनरेट करेगा।
बेहद लग्जरी है यह गाड़ी
JLR इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन अंबा ने जानकारी दिया है कि रेंज रोवर के इस नई एसयूवी में कुछ ऐसे फीचर से जोड़े गए हैं जो कि इस लग्जरी बनाता है। इस एसयूवी में आपको सॉफ्ट टच फिनिश के लिए SUEDECLOTH हेडलाइट मिलती है इसके साथ ही साथ केविन कोबरा की रोशनी से भरने के लिए स्लाइडिंग पैनोरमिक रूप मिलता है। स्टाइल और विजिबिलिटी दोनों इसमें बेहद शानदार है। इसमें आपको पिक्सेल एलईडी हेडलाइट भी दी गई है जो की इसके विजिबिलिटी में चार चांद लगा देगी।
डिजाइन है शानदार
Range Rover Evoque autobiography का डिजाइन बेहद बोल्ड है। इसमें पैनोरमिक रूफ, कंट्रास्ट रूफ कलर ऑप्शन,19 इंच के एलॉय व्हील्स आपको देखने को मिलेगा इसके साथ इसके फ्रंट में शानदार पिक्सेल एलईडी हेडलाइट और डेट टाइमिंग रनिंग लाइट्स भी दिया गया है, जो कि इसके लुक को और भी बेहतरीन बना देता है।
Evoque autobiography के केबिन में कंफर्ट और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है। इसमें हीटेड और कोल्ड फ्रंट सीट्स देखने को मिलता है इसके साथ ही इसमें हीटेड रियर सीट्स भी दी गई है। इसका इंटीरियर शैडो ग्रे एस विनर कलर ऑप्शन में आता है और साथ ही इसमें 11.4 इंच का टच स्क्रीन और Pivi Pro इन्फोटेनमेंट system support दिया गया है।
इस लग्जरी एसयूवी में आपको प्रीमियम म्यूजिक एक्सपीरियंस भी मिलेगा। सुरक्षा के मामले में भी यह काफी अच्छी है। इसके टायर में प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर सिस्टम लगा हुआ है। यह गाड़ी बेहद शानदार तरीके से बनाई गई है जिसमें हर तरह के संदर्भ फीचर्स मिल रहे हैं।