सिपाही परीक्षा में मुन्ना भाईयों ने मचायी तबाही… कोई ब्लूट्रूथ लगाकर पहुंचा, तो कोई मोबाइल लेकर ही देने लगा परीक्षा… 50 से ज्यादा गिरफ्तार, पुलिस ने भाजी लाठियां ..

छपरा। मद्य निषेध सिपाही परीक्षा में मुन्ना भाईयों ने खूब गड़बड़ी की है। छपरा के विभिन्न केंद्रों पर नकल मामले में 32 छात्र पकड़े गये हैं। अलग-अलग केंद्र से पकड़े गए सभी नकलची परीक्षार्थी ब्लूटूथ डिवाइस से लैश थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। वहीं जमुई में 8 मुन्नाभाईयों को पकड़ा गया है, जबकि पटना में दर्जन भर से ज्यादा वैसे परीक्षार्थी को पकड़ा गया है, जो या तो नकल कर रहे थे या फिर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।

आपको बता दें कि रविवार को जिले में केन्द्रीय चयन पर्षद की मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा थी। 41 केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उदेश्य से पूर्व में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वयक, जोनल पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी विभिन्न केंद्रों पर घूम रहे थे।

इधर, गया में मद्य निषेध की सिपाही भर्ती परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए पुलिस बल को शहर के दो सेंटर पर बल का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान धूप से बचने के लिए सेंटर के पास की गलियों में खड़े अभ्यर्थियों के सहयोगियों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाई। वहीं पुलिस ने एक साइबर कैफे के संचालक को शक के आधार पर हिरासत में लिया है। कैफे की जांच चल रही है।

इसके अलावा पुलिस ने एक और युवक को हिरासत में लिया है, जो सेंटर में मोबाइल लेकर प्रवेश कर गया था। खफा अभ्यर्थियों ने गेट पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। रोड़ेबाजी शुरू होते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठियां चटकाते हुए उन्हें मौके से खदेड़ दिया।पुलिस ने ऐसे लोगों के ऊपर भी लाठियां बरसा दीं जो कड़ी धूप की वजह से कॉलेज के आसपास की गलियों में छांव का सहारा लिए थे। पुलिस ने उन्हे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

Related Articles