सबसे ज्यादा बेवफा इस शहर में: जारी हुई देश के 20 टॉप बेवफा शहरों की लिस्ट, मुंबई-दिल्ली नहीं, जानिये एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स में कौन है नंबर वन
This city has the most unfaithful people: List of the top 20 unfaithful cities of the country has been released, not Mumbai-Delhi, know who is number one in extra marital affairs

Extramarital affairs in India: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की खबरें आजकल आम है। फिर चाहे युवक हो या युवतियां, शादी के बाद बेवफाई में दोनों किसी से कम नहीं है। एश्ले मैडीसन नाम के ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म ने इस बात का खुलासा किया है कि शादीशुदा लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर खूब कर रहे हैं। Ashley Madison ने जून 2025 के आंकड़े पेश किए जिसमें भारत के टॉप 20 जिले शामिल हैं।
एशले मैडिसन इस लिस्ट में शामिल टॉप 20 भारतीय शहरों (top cheating cities 2025) में दिल्ली-एनसीआर की नौ जगह शामिल हैं। इनमें दिल्ली के छह जिले – सेंट्रल दिल्ली (दूसरे स्थान पर), साउथ वेस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली शामिल हैं। इसके साथ ही इस लिस्ट में पड़ोसी शहर गुड़गांव, गाजियाबाद और नोएडा ने भी अपनी जगह बनाई है।
रिपोर्ट के मताबिक इसके अनुसार तमिलनाडु के कांचीपुरम में सबसे ज्यादा लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर रहे हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सेंट्रल दिल्ली है। वहीं, साउथ वेस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली भी इस सूची में शामिल है।
इनके अलावा, गुड़गांव, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) भी इस लिस्ट में है। बेवफाई के मामले में टीयर 2 शहर सबसे आगे हैं। वहीं YouGov सर्वे के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भारत और ब्राजील में बताए गए।
सर्वेक्षण के अनुसार, 53 प्रतिशत भारतीय ने स्वीकार किया था कि उनका अफेयर रहा है। आमतौर पर यह माना जाता है कि अफेयर्स के मामलों में अक्सर दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहर आगे रहते हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म के नए आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु के कांचीपुरम में इन बड़े शहरों को पीछे छोड़ते हुए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (most unfaithful cities India) के मामलों में पहला स्थान हासिल किया है।
यहां पर इस मैरिटल अफेयर प्लेटफॉर्म पर साइनअप करने वाले यूजर की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। हैरानी की बात यह है कि पिछले साल इस लिस्ट में यह शहर 17वें नंबर पर था।
यहां देखें टॉप-20 शहरों के नाम
रैंक शहरों के नाम
1 कांचीपुरम
2 सेंट्रल दिल्ली
3 गुरुग्राम
4 गौतमबुद्धनगर
5 दक्षिण पश्चिम दिल्ली
6 देहरादून
7 पूर्वी दिल्ली
8 पुणे
9 बेंगलुरु
10 दक्षिणी दिल्ली
11 चंडीगढ़
12 लखनऊ
13 कोलकाता
14 पश्चिमी दिल्ली
15 कामरूप
16 उत्तर पश्चिम दिल्ली
17 रायगढ़
18 हैदराबाद
19 गाजियाबाद
20 जयपुर