लाभुक के अंबेडकर आवास का पैसा और खाता बिचौलिए के पास: विधायक प्रतिनिधि और बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया घोटाला का लगाया आरोप

सिमडेगा। केंद्र सरकार 2024 तक सभी लोगों को पक्का मकान देने का वादा किया और यह सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री आवास बहुत क्षेत्र में बनाकर तैयार हो चुकी है, साथ ही विधवा महिलाओं को सरकार, अंबेडकर आवास भी दे रही है , ताकि किसी तरह की समस्या से झेल ना पड़े लेकिन आज बिचौलियों के कारण कहीं यह आवास कहीं अधूरा पड़ रहा है तो कहीं यह आवास अल्बेस्टर ढक कर बना दिया जा रहा है और लाभुक को जानकारी तक नहीं हो रही है।

ऐसे ही मामला कोलेबिरा प्रखंड के रैंसिया पंचायत के बॉन्ग्राम करम टोली में देखने को मिला। इसकी जानकारी प्राप्त होते विधायक प्रतिनिधि के साथ बीस सूत्री अध्यक्ष लूथर सुरीन ने मामला की जांच किया जांच में अंबेडकर आवास योजना के तहत बने निर्मला टेटे के आवास की जांच की जिसमें अनियमितता पाई गई। इसके पूर्व प्रतिनिधियों द्वारा लाभुक से बात की गई थी जिसमें लाभूक के द्वारा कहा गया की आवास मेरे द्वारा नहीं बनाया गया है मेरा बैंक पासबुक भी बिचौलियों द्वारा रखा गया था।

आवास का कितना पैसा खाते में आया और कितना निकल गया मुझे पता नहीं है जबकि आवास का पैसा 1लाख 30 हजार 12 सितम्बर 2023 को विभाग द्वारा सैंक्शन होता है निकासी भी 40 हजार तथा 85 हजार निकासी की गई है लेकिन लाभुक को पता ही नहीं है साथ ही आवास का निरीक्षण किया गया जिसमें आवास का आकार प्रधानमंत्री आवास योजना के गाइडलाइन के अनुसार नहीं बनाया गया है घर में लिलटन भी नहीं है तथा छत ढलाई नहीं किया गया है। 7 फीट पर एस्बेस्टस का छत लगाया गया है दरवाजा खिडकी भी नही लगाया गया है फर्शों को भी ढलाई नहीं की गयी है तथा पूरा पैसा निकाल दिया गया है। मौके पर विधायक प्रतिनिधी सुलभ नेल्सन डुंगडुंग ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े सभी प्रखण्ड के पदाधिकारी की संलिप्तता नजर आ रही है इसकी जाँच के लिए माननीय मंत्री डा रामेश्वर उरांव को भी लिखित शिकायत की जाऐगी तथा उपायुक्त को भी लिखकर जांच कराया जाऐगा।

लाभुक के खाते से पैसा किसने निकाला कैसे निकाला यह जांच का विषय हैविधायक प्रतिनिधियों को पूरे प्रखंड में ऐसे बहुत सारे आवास मेंअनियमितता की शिकायत मिली है जल्द ही इस पर भी संज्ञान लिया जाएगा। जाच करने वाली टीम प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष लूथर सुरीन प्रतिनिधि सह प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग प्रतिनिधि श्यामलाल प्रसाद मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाडी बीस सूत्री सदस्य सुनील खडिया मौजूद रहे।

Related Articles