गया। मालूम नहीं कि मंत्रीजी अपना बखान कर रहे थे या फिर अपनी ही सरकार की बेइज्जती, लेकिन उन्होंने जो कुछ कहा, वो ना तो मंत्री की मर्यादा है और ना ही सियासत की हद। मंत्री ने मंच पर ये कहा कि वो हर दिन दो अफसरों को गाली देते हैं। ये मंत्री है नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव। गया में दिये इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मंत्री जी खुले मंच से यह कहते दिख रहे हैं कि हम रोज दो अफसरों को गलियां देते हैं। मंत्री का मानना है कि अफसर बिना पैसे कोई काम नहीं करते।

सुरेंद्र यादव ने कहा कि हम रोज दो अफसर को गाली देते हैं। मंत्री ने आगे कहा कि हम मां-बहन का गाली नहीं देते हैं। लेकिन इसके अलावा हमारे डिक्शनरी में जो भी गाली है सब अधिकारियों को देते हैं। बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है। हम जल्दी डॉक्टर से लड़ाई नहीं करते हैं। हमारा ज्यादा लड़ाई अफसर लोग से होता है। आज भी दुगो अफसर के गलिया ही के चले हैं। दशमी के दिन तो अफसर लोग के गलिया ही रहे थे।

ऊ जो पैसबा मांग देता है ज्यादे कम पैसा मांगे तो काम चल जाएगा लेकिन ज्यादा मांग देता है तो बड़ा दिक्कत हो जाता है कष्ट हो जाता है। माई बहिन के हम गाली नहीं देते है। लेकिन जितना डिक्शनरी पढ़े होगे उतना गाली तो उसको देबे करते हैं। उसके बाद कहते हैं कि भेज रहे हैं होश में रहियो। भेजते है तब उसको फोकटिया काम कर देता है।मंत्री जी के इस बयान पर न केवल तालियां बजती हैं, बल्कि वहां मौजूद लोग हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं।

दरअसल, सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव शनिवार को दिवंगत राम नरेश यादव की प्रतिमा का अनावरण करने गया पहुंचे थे। जिले के मीठापुर गांव में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि विजयादशमी के दिन भी हम अफसरों को गाली देकर ही ऑफिस गए थे। गाली देने के साथ ही हम कहते हैं कि आदमी भेज रहे हैं। मेरे आदमी फिर अफसर के पास जाते हैं, फिर फोकट में काम भी कर देते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...