आकलन परीक्षा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच सहित अन्य मुद्दे पर होगी बैठक… सभी संगठन के नेतृत्वकर्ता से शामिल होने की अपील..

रांची झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ राज्य इकाई की बैठक 16 अक्टूबर 2022 दिन रविवार सुबह दस बजे से मोरहाबादी मैदान राँची मे आयोजित की जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा होगी-
1- जिला स्तर पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच की प्रगति प्रतिवेदन एवं वर्तमान स्थिति ।
2 – आकलन परीक्षा के विभिन्न बिन्दुओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव ।
3 – सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 के मुख्य बिंदुओं के संशोधन पर विचार- विमर्श ।
4- सांगठनिक सशक्तीकरण पर चर्चा ।
5 – कल्याण कोष की वर्तमान स्थिति।
6- अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की जाएगी, जो राज्य , जिला, प्रखंड के नेतृत्वकर्ताओं के माध्यम से राज्य सहायक अध्यापकों के समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव लाए जायेंगे।

बैठक में राज्य, जिला ,प्रखंड स्तरीय नेतृत्वकर्ता,अध्यक्ष/सचिव को उपस्थित रहने का आह्वाहन किया गया है। साथ ही झारखंड राज्य के अन्य संगठन के प्रशिक्षित सहायक अध्यापक के राज्य, जिला, प्रखंड के नेतृत्वकर्ता को भी आमंत्रित किया गया है।

21 लाख की ठगी : PM मोदी की भतीजी बन महिला ने रिटायर्ड कर्नल को लगाया 21 लाख का चूना, पुलिस महिला ठग की तलाश में..

Related Articles

close