पाकुड़: पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में आगजनी के मुख्य आरोपी को बंगाल सीबीआई की टीम ने पाकुड़ से गिरफ्तार किया है। बंगाल सीबीआई की टीम ने पाकुड़ के नरोत्तमपुर में रविवार को छापा मारकर हिंसा के मुख्य आरोपी लल्लन शेख को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

22 मार्च को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद उपद्रवियों ने कई घर को बंद कर आग लगा दी थी, जिसमें लगभग 10 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इसी मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान उस कांड के अभियुक्त ललन को सीबीआई की टीम ने दबोच लिया। मामले की पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती ने बताया की लोकेशन ट्रेस कर बंगाल की सीबीआई टीम ने ललन की गिरफ्तारी की है। सूत्रों की मिली जानकारी के मुताबिक ललन शेख घटना के बाद से लंबे समय से फरार चल रहा था।

बांग्लादेश भागने के फिराक में था ललन शेख

लगभग 6 महीने से आरोपी ललन शेख पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर निवासी लतीफ शेख के घर में पहचान छुपाकर रह रहा था। स्थानीय ग्रामीणों को उसके किसी माइंस के मुंशी होने का परिचय दे रखा था। सूत्रों के मुताबिक बंगाल की सीबीआई टीम लंबे समय से ललन शेख की खोज में जुटी थी। शनिवार की देर रात लोकेशन ट्रेस कर छापेमारी करते हुए घर से उसे दबोच लिया।

ललन सिंह परिवार सहित बांग्लादेश भागने की फिराक में था। पांच छह महीने से ललन शेख अपनी पहचान छुपा कर रहा था। कुछ दिन अकेले रहने के बाद परिवार को भी लेकर वहां पहुंचा था। पत्थर उत्खनन कार्य को माध्यम बनाकर ट्रक के सहारे बांग्लादेश भागने की तैयारी में लगा था। सूत्रों का दावा है कि बांग्लादेश भागने के लिए ललन शेख कई बार ट्रक का खलासी बनकर बांग्लादेश बॉर्डर का भी मुआयना कर आया था। इधर लंबे समय से उसे तलाश कर रही बंगाल सीबीआई की टीम ने उसे दबोच लिया और उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...