झारखंड बंद का बड़ा असर : राजधानी में सड़कें जाम, दुकानें भी नहीं खुली, जगह-जगह पुलिस की मुस्तैदी
Big impact of Jharkhand bandh: Roads jammed in the capital, shops also not opened, police vigilant everywhere

Jharkhand Band : झारखंड में बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। खासकर राजधानी रायपुर में दुकानें बंद है और सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही काफी कम है। दरअसल प्रदेश के आदिवासी संगठनों ने अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर झारखंड बंद का आह्वान किया है।
बंद को सफल बनाने के लिए राजधानी रांची के कई इलाकों में बंद समर्थक अपनी मांगों को लेकर उतरे हुए हैं। सड़क जाम कर दिया गया है, जिसकी वजह से आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई है। इसके अलावा पुलिस की भी जगह-जगह मुस्तैदी देखी जा रही है।
संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। कुछ जगह पर तीखी नोंकझोंक भी नजर आई है, हालांकि अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि कल स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी बंद को वापस लेने की अपील की थी, लेकिन आदिवासी संगठनों ने अपील को अनसुना कर आज अपना बंद बरकरार रखा है।
राजधानी रांची में बंद का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है। रांची के टीटीसिल्वे, कांके, रातू रोड सहित कई जगहों पर सड़क जाम है, जिसकी वजह से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार सड़कों पर नजर आ रही है। पुलिस के आला अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं और प्रदर्शनकारियों को लगातार समझाया बुझाया जा रहा है, लेकिन बावजूद सड़कों पर आवाजाही बिल्कुल बंद है।