झारखंड: कोर्ट परिसर में भी सुरक्षित नहीं है सामान, काम से कचहरी गया था युवक, लौटा तो बाइक हो गयी गायब

Jharkhand: Luggage is not safe even in the court premises, the young man had gone to the court for work, when he returned the bike went missing.

देवघर। झारखंड में इन दिनों अपराधियों के हौसले कुछ ज्यादा ही बढ़ गये हैं। गैगस्टर से लेकर कातिल तक और लूटेरों से लेकर चोरों तक आये दिन झारखंड में अलग-अलग वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बाबा नगरी में तो चोरों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। चोरी का आलम ये है कि बाइक से कोई किसी काम से निकले, तो इस बात की गारंटी नहीं है कि वो बाइक लेकर ही घर लौटे…दरअसल चोर इन दिनों पलक झपकते बाइक उड़ा ले जा रहे हैं।

 

एक सप्ताह के अंदर चोरों ने कोर्ट कैंपस से दूसरी बाइक की चोरी कर ली। जानकारी के मुताबिक सोमवार दिनदहाड़े चोरों ने कचहरी कैंपस से नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथ लेन निवासी सानू कर्म्हे की पल्सर बाइक चोरी कर ली। घटना के बाद सोनू शिकायत देने नगर थाने पहुंचा। पुलिस चोरी की रपट लिखकर छानबीन कर रही है। शिकायत में सोनू ने बताया कि वो दोपहर के वक्त कोर्ट गया था। उसी क्रम में वकालतखाना के आसपास उसने अपनी पल्सर बाइक हैंडिल लॉक कर खड़ी की और काम से अंदर चले गया।

 

करीब दो घंटे बाद अपना काम पूरा कर निकला तो उक्त स्थल से अपनी पल्सर बाइक गायब पायी। खोजबीन के बाद उसे पता नहीं चला तो शिकायत देने नगर थाना पहुंचा। युवक ने बाइक खोजने का आग्रह नगर थाने की पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। जानकारी हो कि इसके पूर्व नौ जनवरी को अज्ञात चोर ने देवघर एसडीओ ऑफिस के प्रधान लिपिक की बाइक चोरी कर ली।

 

घटना को लेकर प्रधान लिपिक ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं इसके दूसरे दिन 10 जनवरी को शाम 7.30 बजे बंगाली धर्मशाला के समीप स्थित एक किराना दुकान के सामने से डीएवी गली निवासी संजीव कुमार कनोडिया की स्कूटी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। वह किराना दुकान में राशन का सामान लेने गया था. सामान लेकर लौटने पर स्कूटी गायब मिली। खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चलने पर संजीव ने भी नगर थाने में स्कूटी चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Related Articles