रात में प्रेमिका को भगा ले गया प्रेमी, सुबह देखा चेहरा तो उड़ गये होश… फिर प्रेमी पहुंचा थाने, प्रेमिका को वापस….

सुरीर(यूपी)। हसीना समझकर जिस युवती को युवक ने दिल दिया, उसका असली चेहरा देख प्रेमी की पसीना निकल गया। मामला सोशल मीडिया में प्यार का है। जहां एक युवती अपने चेहरे की जगह किसी और तस्वीर लगा रखी थी। एक युवक उसे असली समझकर फिदा हो गया। वो सोशल मीडिया में युवती से बात करने लगा, फिर लड़की से प्यार का इजहार भी कर दिया। एक दिन दोनों ने तय किया कि घर से भागकर दोनों अलग दुनिया बसायेंगे। दोनों घर से भाग भी गये, लेकिन जब युवती का चेहरा युवक ने देखा, तो उसके होश ही उड़ गये।

प्यार के जुनून में युवती प्रेमी युवक के साथ घर से भागने को तैयार हो गई। शनिवार को प्रेमी युवक दिल्ली से सादाबाद पहुंच गया। मौका पाकर युवती भी घर से भाग कर प्रेमी युवक के पास आ गई। इसी बीच रविवार दोपहर प्रेमी युवक कोतवाली सुरीर पहुंच गया। पुलिस को बताया, युवती उसके साथ भाग कर आई है। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। युवती को उसके घर भिजवाने को कहा। जानकारी के मुताबिक हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र की एक युवती ने चेहरा बदल कर इंटरनेट मीडिया के एक प्लेटफार्म पर अकाउंट बना रखा है।

बातचीत के दौरान पटेल नगर दिल्ली निवासी युवक से उसकी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाकर एक-दूसरे के होने के वादे कर लिए। प्रेमी ने प्रेमिका का चेहरा देखा तो उसके होश उड़ गए। प्यार का जुनून उतर गया। उसने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर जो फोटो लगा है, उससे युवती का चेहरा बिल्कुल अलग है। पूछताछ में युवती ने अपने साथ युवक द्वारा किसी तरह का गलत काम न करने की बात बताई।

Related Articles