गुरुग्राम (हरियाणा)। देश में सरकारी शिक्षा व्यवस्था का यूं ही भट्ठा नहीं बैठा है। गुरुग्राम में एक स्कूल में ऐसा खुला हुआ है कि अफसरों का भी सर चकरा गया। गुरुग्राम के सेक्टर-54 सन सिटी कॉलोनी में सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक ने अपने बदले स्कूल में पढ़ाने के लिए महिला टीचर की नियुक्ति कर ली थी। मामले में शिकायत के बाद मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्कावाड की टीम स्कूल पहुंची। टीम ने पूछताछ शुरू की तो मालूम चला कि शिक्षक खुद स्कूल टाईमिंग में घूम-घूमकर ठेकेदारी करता था और उसके बदले में एक महिला टीचर स्कूल में पढ़ाई कराती हैं ।। शिकायत के बाद स्कूल के हेडमास्टर, महिला शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी शिक्षक फरार बताया जा रहा है।  

पूछताछ में ये बातें सामने आयी है कि टीचर विपिन मलिक ने 8,000 रुपए हर महीने के हिसाब से एक महिला को पढ़ाने के काम पर रखा था। विपिन खुद पढ़ाने नहीं जाते थे। छापे के दौरान अधिकारियों ने यह पाया कि विपिन की जगह पढ़ा रही महिला बच्चों को पढ़ाने के लिए योग्य नहीं थी। विपिन मलिक सुबह स्कूल आता था और अटेंडेंस बना कर ठेकेदारी के लिए चला जाता था। विपिन ने सरकारी स्कूल के हेडमास्टर से भी साठ-गांठ बना ली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूल के छापेमारी के दौरान यह खुलासा हो पाया है।

विपिन ने मोनिका नाम की एक महिला को काम पर लगा रखा था। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने स्कूल के हेडमास्टर बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। विपिन मलिक की जगह काम करने वाली मोनिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 53 थाने में स्कूल के हेडमास्टर, विपिन मलिक और मोनिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...