झारखंड : रांची में धूम मचाने आ रही भारतीय वायुसेना, आज होगा पहला एयर शो, जाने डिटेल्स और देखने के लिए बेस्ट लोकेशन
Jharkhand: Indian Air Force is coming to Ranchi to make a splash, the first air show will be held today, know the details and the best location to see

भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो 19 और 20 अप्रैल को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान, नामकुम में होने जा रहा है,
जो झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक और रोमांचक क्षण रहेगा। शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा, कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सुबह- 08:30 तक सभी को अपना-अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लेना है।
बता दें कि इस एयर शो का कोई शुल्क या टिकट नहीं लिया जा रहा है। इसे सभी लोग मुफ्त में जाकर देख सकते हैं।