कोरोना के बढ़ते रफ्तार ने झारखंड में बढ़ाई चिंता,अकेले रांची में ही मिल रहे हैं इतने मरीज...कहीं बढ़ न जाए पाबंदी.

कोरोना अपडेट: झारखण्ड में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले 7 जुलाई से लगभग हर दिन 100 से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। गुरुवार 14 जुलाई को झारखंड में 7515 सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण के 190 नए केस मिले हैं। सिर्फ रांची जिले में 62 नए संक्रमित के रुप में पहचान हुई है । इस दौरान 110 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार देर रात जारी पुराना अपडेट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार 14 जुलाई 2022 को 190 नए सेक्टर मिलने की पुष्टि हुई है जो इस वर्ष 1 दिन में मिला सबसे ज्यादा केस है । इस दौरान पुराना मरीज ठीक होने की भी खबर आई है ।इससे पहले 7 जुलाई को राज्य में 102 ,8 जुलाई को 132 ,9 जुलाई को 125 ,10 जुलाई को 70 केस 11 जुलाई की 29 ,12 जुलाई को 162 और 13 जुलाई को 189 नए पुराना संक्रमित मिले थे।

14 जुलाई को सबसे अधिक 62 केस रांची में मिले हैं जबकि जमशेदपुर में 34 बोकारो में 23 देवघर में किस धनबाद में छह दुमका में तेरा गिरिडीह में एक गुड्डा में 16 गुमला में चार हजारीबाग में चार खूंटी में एक लातेहार में दो रामगढ़ में 3 को आना संक्रमित मिले हैं।

कोराना के एक्टिव केस सबसे ज्यादा इन 20 जिलों में है।

बोकारो में 62 , चतरा में 05, देवघर में 117 , धनबाद में 13 दूमका में 26 ,जमशेदपुर में 169 गोड्डा में 64 ,गिरीडीह में 06, गुमला में 18, हजारीबाग में 40, जामताड़ा में 02, खूंटी में 07 ,कोडरमा में 07 ,लातेहार में 14 , पलामू में 01,रामगढ़ में 16, रांची में 384 ,सरायकेला में 13 ,सिमडेगा में 01 और पश्चिमी सिंहभूम में 03 एक्टिव केस मिले हैं।

झारखंड में अब तक 2.22 करोड से ज्यादा कोरोना टेस्ट

राज्य में अभी तक जीरो टू करोड़ 2241123 सैंपल पुराना जांच के लिए लिया गया है जिसमें जीरो टू करोड़ 22 लाख 40900 सैंपल की जांच हुई है इनमें से अब तक शून्य चार लाख 7381 सैंपल पॉजिटिव मिला है इनमें से 400031 90 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं अब तक 5000 323 लोगों की मौत राज्य में पुराना से हुई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story