धनबाद : SNMMCH अस्पताल में नवजात चोरी की घटना से मचा हंगामा, नर्स बनकर आयी महिला जांच के बहाने ले भागी बच्चा, पुलिस-अस्पताल प्रबंधन जांच में जुटा..
Dhanbad: A newborn baby was stolen from SNMMCH hospital, causing a commotion. A woman disguised as a nurse stole the baby on the pretext of a check-up. Police and hospital management are investigating.

धनबाद। SNMMCH अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया, जब परिजनों ने नवजात बच्चे की चोरी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जांच के बहाने बच्चे को ले जाया गया, लेकिन उसके बाद बच्चे के वापस नहीं लाया गया। धनबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) से नवजात बच्चे की चोरी की घटना पर अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
SNMMCH अस्पताल में न सिर्फ धनबाद बल्कि गिरिडीह, जामताड़ा और आसपास के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसके बावजूद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे नजर आ रही है। परिजनों के मुताबिक जांच कराने के नाम पर नवजात बच्चे को ले जाया गया, लेकिन इसके बाद बच्चा वापस नहीं लौटाया गया। रात में हुई इस घटना की जानकारी जब सुबह हुई, तो अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
टुंडी से इलाज के लिए आई थी गर्भवती महिला
मामला टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के भेलवे गांव से जुड़ा है। यहां के रहने वाले शालिग्राम मरांडी ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी सरिता मरांडी को 24 दिसंबर को SNMMCH में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। 25 दिसंबर को सरिता मरांडी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी।
नर्स बनकर आई महिला पर संदेह
सरिता मरांडी ने बताया कि शनिवार की रात करीब 8 बजे वह अपने बच्चों के साथ गायनी वार्ड में थी। इसी दौरान एक महिला नर्स की वेशभूषा में वहां पहुंची और बच्चे की जांच कराने की बात कही। उसने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद बच्चा तुरंत वापस कर दिया जाएगा।
सास के साथ वार्ड से बाहर ले जाया गया बच्चा
महिला की बातों पर भरोसा करते हुए सरिता की सास बच्चे को गोद में लेकर उसके साथ वार्ड से बाहर निकल गई। वार्ड से बाहर निकलते ही उस तथाकथित नर्स ने बच्चे को अपनी गोद में ले लिया और कहा कि जांच के बाद लौटा देगी। इसके बाद उसने सरिता और उसकी सास को तीसरी मंजिल पर ही बैठने को कहा और खुद बच्चा लेकर आगे बढ़ गई।
आधे घंटे बाद मच गया हड़कंप
करीब आधे घंटे तक जब महिला वापस नहीं लौटी, तो सरिता और उसकी सास को शक हुआ। दोनों ने बच्चे की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि बच्चे को ऑर्थो वार्ड की ओर ले जाया गया था। जब परिजन वहां पहुंचे, तो देखा कि वहां से बाहर निकलने का दूसरा रास्ता भी मौजूद है।
परिवार ने अस्पताल में की तलाश, बच्चा नहीं मिला
परिवार के सभी सदस्यों ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों और परिसर में नवजात की खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन और पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित दंपती से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पूरे अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।



















