झारखंड: अनुकंपा नियुक्तियों को लेकर हेमंत सरकार का अहम फैसला, शहीद जवानों के परिजनों के लिए लिये अहम फैसले, डाक्टरों की नियुक्ति व इस योजना का नाम बदला, पढ़िये डिटेल

Jharkhand: Important decision of Hemant government regarding compassionate appointments, important decisions taken for the families of martyred soldiers, appointment of doctors and name of this scheme changed, read details

रांची। हेमंत कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिये गये। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वीरगति पाने वाले जवानों को लेकर अहम फैसला लिया गया। कैबिनेट ने फैसला लिया गया है कि उग्रवादी घटनाओं या सीमा पर शहीद झारखंड के जवानों को अनुग्रह राशि और शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जायेगी।

 

पहले से ये नियम लागू था, लेकिन प्रावधानों में उसमें स्पष्टता नहीं थी, जिसके बाद अब सरकार ने ये फैसला लिया है। अब सरकार ने शहीद के जवान के संबंध में स्थिति साफ कर दी गयी है। अनुकंपा नियुक्ति के तहत दिवंगत जवान के किन-किन रिश्तेदारों को लाभार्थी माना जायेगा, इसे लेकर भी फैसला आज की कैबिनेट में लिया गया है।

 

वहीं एक अन्य अहम फैसले में हेमंत सरकार ने आयुष सेवा में नियुक्ति संबंधी बदलाव को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने फैसला लिया है कि भर्ती, प्रोन्नति सहित अन्य सेवा शर्तों में नये नियमों के तहत प्रक्रिया पूरी होगी। चिकित्सकों के चयन को लेकर अंकों की अहर्ता को तय किया गया है।

 

उच्च शिक्षा विभाग में विद्यालय विधेयक को मंजूरी दी गयी है। सभी विश्वविद्यालय के अभी अलग-अलग एक्ट बने हुए हैं। इन सभी को अंब्रेला एक्ट बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। हालांकि इसमें मेडिकल यूनिवर्सिटी और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को अलग रखा जायेगा।

 

मिशन सक्षम आंगनबाड़ी और किशोरी बालिका योजना के तहत पोषक पदार्थ की आपूर्ति पूरक पोषणाहार के आपूर्तिकर्ता का मनोनयन के आधार पर स्वीकृति दिया जायेगा।

 

झारखंड वित्त अंकेक्षण की सेवा नियमावली को मंजूरी दी गयी है। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर अहम फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदल दिया गया है। अब ये योजना मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक रखा जायेगा।

Related Articles