गर्लफ्रेंड के साथ होटल में पति मना रहा था रंगरेलियां, तभी चुपके से किसी ने पत्नी को कर दिया कॉल, फिर होटल से लेकर सड़क तक होने लगी जूते-चप्पल की बौछार
The husband was having fun with his girlfriend in a hotel, when someone secretly called his wife, and then a shower of shoes and slippers started from the hotel to the street.

Crime news : होटल के कमरे में पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रंगरेलियां मना रहा था, लेकिन तभी किसी ने उसके साथ गुगली कर दी। पत्नी को चुपके से किसी ने फोन मिला दिया, फिर क्या था, आगबबूला होकर पत्नी होटल आ धमकी और फिर पति और उसकी बाबू…सोना (गर्लफ्रेंड) की जमकर धुनाई कर दी। मामला यूपी के गोरखपुर जिले का है।
जहां पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका के साथ होटल के कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया। मामला गीडा क्षेत्र के नौसड़ स्थित एक होटल का है। महिला को लंबे समय से शक था कि उसका पति किसी और महिला के साथ संबंध में है। शुक्रवार सुबह उसे सूचना मिली कि उसका पति होटल में अपनी प्रेमिका के साथ मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक करीब 12 बजे महिला होटल पहुंची और पति को प्रेमिका के साथ कमरे में देख लिया। प्रेमिका महिला को देखते ही घबरा गई और चिल्लाने लगी। इससे पहले कि पति कुछ समझ पाता, पत्नी ने प्रेमिका पर थप्पड़ों की बरसात शुरू कर दी। महिला ने प्रेमिका के बाल पकड़कर खींचे और सड़क पर खींचते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी।
बीच सड़क पर तमाशा होता देख लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर गीडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पति और प्रेमिका को अपनी गाड़ी में बैठाया और थाने ले जाने लगी। इसी दौरान महिला ने फिर गाड़ी में बैठी प्रेमिका के बाल पकड़ लिए और उसकी फिर से धुनाई कर दी।
करीब आधे घंटे तक सड़क पर हंगामा चलता रहा। महिला का पति बार-बार अपनी प्रेमिका को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन गुस्से में पत्नी लगातार मारपीट करती रही। अंततः पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को शांत कराया और उसके पति और प्रेमिका को थाने ले गए।पुलिस के अनुसार, खजनी क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी तीन साल पहले युवक से हुई थी। दोनों की डेढ़ साल की एक बच्ची भी है।
महिला को लंबे समय से पति पर शक था और वह अक्सर उसकी गतिविधियों पर नजर रखती थी। आखिरकार उसने पति को रंगेहाथ पकड़कर अपने शक की पुष्टि कर दी। गीडा पुलिस का कहना है कि महिला की तरफ से अब तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी गई है। यदि महिला शिकायत देती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि युवक की प्रेमिका बालिग है।