झारखंड: अंचल निरीक्षक के घर पर भीषण डाका, पुलिस ने 18 दिन पर डकैतों को दबोचा, हुआ ये बड़ा खुलासा

Jharkhand: Terrible robbery at the house of the Zonal Inspector, police caught the robbers after 18 days, this big revelation happened

Jharkhand Crime News : अंचल निरीक्षक के घर भीषण डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात के 18 दिन बाद पुलिस ने चार डकैतों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में आगे भी अपनी तफ्तीश जारी रख रही है। दरअसल पाकुड़ जिले में 16 जून को हुई अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्स्यायन के घर डकैती हुई थी।

 

पुलिस ने अब इस घटना की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस सनसनीखेज कांड में शामिल चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से लूट का सामान और हथियार बरामद किए गए हैं। ठाकुर नगर थाना क्षेत्र के लड्डू बाबू बागान में हुई इस डकैती में करीब 10-12 बदमाशों ने हथियार के बल पर घर में धावा बोला था।

 

घटना के बाद एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में कई अन्य अपराधियों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस टीम जल्द ही और गिरफ्तारियां करने की तैयारी में है।

 

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान

गिरफ्तार अपराधी:

1. रिंकू राजवर

2. एमेली मरांडी

3. मंजारुल शेख

4. मनीलाल ठाकुर

 

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बलिया दंगा स्थित मजारों के पास एक किराए के मकान से भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद किया।

 

बरामदगी में शामिल हैं:

• तीन देसी कट्टा

• तीन जिंदा कारतूस

• सोने की बाली और अंगूठी

• चांदी की पायल, बिछिया और पांव का बेड़ा

• एक डोमिनार बाइक

• चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन

Related Articles