नयी दिल्ली। देश में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ता दिखायी दे रहा है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों में कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। टीवी चैनल न्यूज 18 में कोरोना के एक सवाल के वजाब में देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में बताया कि ‘कोविड के बारे में हम सतर्क हैं. हम कोविड की समीक्षा करते रहते हैं.’स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, ‘हर बार कोविड के अलग-अलग वेरिएंट आते रहते हैं. इस बार भी नया वेरिएंट आया है।

सारे राज्यों में हमारी सैंपलिंग चालू है. जीनोम सिक्वेंस चलती रहती है, ताकि पता चल सके कि वेरिएंट कैसे बना है और इसी पर वैक्सीन के इफेक्ट को भी चेक किया जाता है.’ उन्होंने कहा कि देश की दोनों वैक्सीन आज तक के सभी वेरिएंट पर इफेक्टिव रही है. आज के दिन कोरोना को लेकर कोई खतरा नहीं है. लेकिन हमें अलर्ट रहना है, केयरलेस नहीं रहना है।

स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि जब देश में कोविड से हाहाकार मचा हुआ था तब दूसरी ओर मोदी जी उसका सॉल्यूशन ढूंढ रहे थे कि कैसे हम कोविड से बाहर आएं. इस दौर में सबसे बड़ा टास्क वैक्सीनेशन का था. इस पर रिसर्च करना था क्योंकि वैज्ञानिक कम्युनिटी कह रही थी कि कोरोना से लड़ने का मात्र एक ही रास्ता है ‘वैक्सीनेशन’. इस दौरान हम समीक्षा करते थे कि स्टेट की स्थिति क्या है, जीनोम सिक्वेंसिंग क्या है, रिपोर्ट्स क्या कहती हैं. किस स्टेट में किस व्यवस्था के साथ कोविड से लड़ने का प्रयास हो रहा है. इस पर लगातार डिबेट चलती थी और ऐसी स्थिति में हमने वैक्सीन पर रिसर्च करके उसे लगाने का टास्क हाथ में लिया।

क्या कहते हैं मेडिकल एक्सपर्ट?


भारत में करीब चार महीने बाद कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं, वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया उछाल के पीछे कोविड-19 XBB वैरिएंट का वंशज XBB 1.16 हो सकता है. भारत के अलावा चीन, सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य सहित विभिन्न देशों में भी यह वैरिएंट तेजी से फैला है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के इस वैरिएंट से नई लहर की आशंका बढ़ सकती है. कोविड वैरिएंट्स पर नजर रखने वाले एक इंटरनेशनल प्लेटफफॉर्म के मुताबिक, भारत में अभी कोरोना के XBB 1.16 वैरिएंट मामलों के मामलों की सबसे अधिक संख्या दर्ज की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...