झारखंड: कोरोना के बढ़े खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, स्वास्थ्य मंत्री ने दिये हैं ये निर्देश

Jharkhand: Health department is alert about the increased threat of corona, Health Minister has given these instructions

Jharkhand Corona News: कोरोना एक बार फिर से भारत में तेजी से फैल रहा है। कई राज्यों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद एडवाइजरी भी जारी किया गया है। कोरोना को लेकर झारखंड सरकार भी सतर्क है। हालांकि प्रदेश में अभी एक भी संक्रमित मरीज नहीं है, बावजूद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।

 

कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच सरकार भी काफी चिंतित दिख रही है। हालांकि लोगों को कोरोना के नये वैरिएंट से घबराने के लिए नहीं कहा जा रहा है। हालांकि लोगों को सतर्क रहने की जरूर सलाह दी जा रही है।

 

इधर, राजधानी रांची में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड से निपटने की पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया हैं। झारखंड स्वास्थय मंत्री ने कहा कि नया वेरिएंट काफी वीक है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, केरल, और कर्नाटक के बाद उड़ीसा समेत कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना के नये वैरिएंट जेएन 1से संबंधित कुछ मामले सामने आने के बाद झारखंड का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।

 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि उन्होंने विभाग के आला अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में इससे संबंधित न तो कोई केस आया है और न ही इसे लेकर किसी तरह की कोई आशंका है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में सतर्कता के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles