झारखंड- दो दोस्तों की मौत: तेज रफ्तार में बाइक ट्रक से जा टकरायी, दो दोस्तों की चली गयी जान, पुलिस जांच में जुटी
Jharkhand – Two friends killed: A speeding bike collided with a truck, killing two friends; police investigating.

धनबाद। धनबाद में इन दिनों हादसे में काफी बढोत्तरी हो गयी है। शनिवार को राजगंज में तीन लोगों की मौत के बाद रविवार को भी सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गयी। ये दुर्घटना सुदामडीह थाना क्षेत्र में घटी। तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से जा टकराई। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गयी।
बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूरी बाइक चकनाचूर हो गयी, वहीं युवकों भी टकराकर दूर जा गिरे। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक की पहचान एनबीसीसी कॉलोनी निवासी और दूसरे की पहचान जेलगोड़ा निवासी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर सुदामडीह थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक एनबीसीसी कॉलोनी निवासी रितेश मोदी और जेलगोड़ा निवासी जीतू पासवान के परिजनों को घटना कीसूचना दे दी गयी है। दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है।
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि पाथरडीह सेवन डेज होटल के समीप एक ट्रक खड़ा था, जिसे तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। दोनों युवक सिंदरी की ओर से आ रहे थे और इसी दौरान सेवन डेज होटल के पास खड़ी ट्रक से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर थी, इलाज के दौरान दूसरे की भी मौत हो गयी।



















