दो महीने बाद ‘बाप’ बन गया दूल्हा: शादी के 60 दिन बाद दुल्हन घर से कैश व जेवरात लेकर हुई फरार, दुल्हन के झटके से दुल्हा पहुंचा सदमे में

अलीगढ़। शादी के दो महीने बाद ही दुल्हन घर का सारा समान लेकर फुर्रर हो गयी। लुटेरी दुल्हन की इस करतूत पर दुल्हा अब सर पीट रहा है। मामला अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव घांघौली का है। इधर दुल्हा ने लूटेरी दुल्हन सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकायत के मुताबिक घर से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी समेत कीमती कपड़े लेकर रफूचक्कर हुई दुल्हन और उसके परिवार वाले धमकी दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक घघौली इलाके के रहने वाले रविंद्र सिंह के बेटे पुष्पेंद्र की शादी 16 मई 2023 को नेहा के साथ हुई थी। नेहा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गली नंबर 1 के रहने वाले रमेश की बेटी है। यह शादी बिना दान दहेज के हुई थी।

शादी के कुछ दिन बाद 16 जुलाई को नेहा घर से करीब 10 ग्राम सोने के आभूषण, 100 ग्राम चांदी की आभूषण, 53600 रुपये नगद और कपड़े लेकर गायब हो गई। जब फोन किया तो झूठे दहेज का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगी. वहीं, जब शादी करवाने वाली राजेश देवी से बात की गई तो वह आठ लाख रुपये की मांग करने लगी।

फोन कटते ही उन्हें एहसास हो गया कि बेटे की शादी नहीं बल्कि ठगी हुई है। तहकीकात में लगे तो पता चला कि युवती इससे पहले भी दो शादी कर चुकी है। एक बच्चे की मां है। पहले पति से चार लाख रुपये में समझौता किया। बेटी उसके दूसरे पति से पैदा है। दो महीने पुरानी घटना को पंचायत बुलाकर निपटाने का प्रयास भी किया गया लेकिन बात नहीं बनी। अब सोमवार को इसमें दुल्हन, उसके मां-बाप समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर नेहा, राजेश देवी, राजेश देवी, विक्रम, रणवीर उर्फ पाली, रमेश व ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ल‍िया है। जांच करके जल्द आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षक-पत्रकार समेत तीन की मौत : पत्नी को स्टेशन लेने जा रहे थे शिक्षक, पत्रकार की बाइक से हुई टक्कर, तीन लोगों की मौत

आरोप के मुताबिक दुल्हन ने पूर्व में दो शादियां की है। पहली शादी 2009 में अमित निवासी गांव दयालपुर बल्लभगढ़ की। इसमें समझौता के चार लाख रुपए लिए गए। दूसरी शादी शक्ति पुत्र काशीराम निवासी गांव घितोरा थाना खेकड़ा जिला बागपत की। इससे एक बेटी भी है। शक्ति जिंदा है। इन सब तथ्यों को छिपाकर उसके पुत्र के साथ धोखाधड़ी से नेहा ने शादी की।

Related Articles

close