मंईया सम्मान योजना की खुशखबरी: इस बार 5000 रुपये एक साथ आयेंगे खाते में, जानिये कब तक खाते में आयेंगे पैसे
Good news of Maiya Samman Yojana: This time 5000 rupees will come in the account at once, know when the money will come in the account

Mainya Samman Yojna: मंईया सम्मान योजना से जुड़ी एक बड़ी खबर है। पहले महिलाओं के खाते में एक साथ तीन महीने की राशि आयी थी, इस बार दो महीने की राशि एक साथ आने वाली है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक दो महीने की राशि एक साथ भेजने की विभाग की तरफ से तैयारी चल रही है।
दरअसल अभी तक अप्रैल महीने की राशि नहीं आयी है, महिलाएं राशि का इंतजार रही है। लेकिन जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक अप्रैल और मई दोनों महीने की राशि एक साथ खाते में डालने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक अभी तक वैरिफिकेशन का काम पूरा नहीं हुआ है, इस वजह से राशि में देरी हो रही है।
आवेदनों के सत्यापन के साथ-साथ शिविर लगा कर आधार सीडिंग व इ केवाईसी की प्रकिया को करवाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 15 के पहले शिविर में लिकिंग का काम पूरा हो जायेगा। ऐसे में इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद ही खाते में राशि अब भेजी जायेगी।
सूत्रों के मुताबिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही जिलों के लाभुकों को राशि भेज दी जायेगी। इस महीने के आखिरी सप्ताह तक सभी लाभुकों को इसकी राशि पहुंच जायेगी। हालांकि ये भी तय कर लिया गया है, इस बार वैसे लोगों को राशि दी जाएगी जिसका खाता आधार लिंक से जुड़ा हो।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मंईयां योजना के शुरुआत में ही ई‐केवाइसी के निर्देश थे। लेकिन परेशानियों की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब सरकार ने तय कर लिया है कि बिना वैरिफिकेशन और ई केवाईसी के राशि जारी नहीं की जायेगी। लिहाजा विभागीय स्तर पर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।