मैदान में पुलिस ने देखा कपल, तो क्यों हैरान हो गई पुलिस…?

मैदान में पुलिस ने देखा कपल तो हैरान क्यों हुई पुलिस

यूपी के ललितपुर में बेतवा नदी के किनारे एक घटना सामने आई है। लड़का और लड़की एक दूसरे के गले में हाथ डाले हुए थे. दोनों को सबसे पहले सीता कुण्ड के पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखा.

बच्चो ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पहले पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान लोगों ने बताया कि यह नदी के आसपास के रहने वाले नहीं है. इसके बाद पुलिस ने दोनों की फोटो सर्कुलेट की. करीब दो घंटे बाद दोनों की पहचान की गई. लड़के की पहचान तालबेहट के मोहल्ला चौबयाना निवासी बालकिशन (21) पुत्र काशीराम रैकवार के रूप में हुई है.

अस्पताल में बैठे बालकिशन के पिता काशीराम ने कहा कि मेरा बेटा पढ़ा लिखा नहीं था. वह एक होटल में वेटर था. बालकिशन की सगाई कस्बा जखौरा में एक लड़की के साथ हो चुकी है. सोमवार को उसकी गोद भराई के लिए हमें वहीं जाना था.

पिता ने बताया

हमारे मोहल्ले में भागवत कथा चल रही है. रविवार को खाना खाने के बाद करीब 3.00 बजे उसने अपनी मां से कहा कि वो भागवत कथा सुनने जा रहा है. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. पिता काशीराम ने आगे बताया कि मेरी चार बेटियां और दो बेटे हैं. वह 6 संतानों में तीसरे नंबर का था. उससे बड़ी दो बहनों की शादी हो चुकी है. अब बालकिशन की शादी होनी थी. मेरा बेटा किसी चीज का सेवन नहीं करता था.

बेटे की पसंद से हो रही थी शादी

काशीराम ने आगे कहा कि लड़की का घर हमारे घर से 100 मीटर की दूरी पर है. मैं नहीं जानता कि मेरा बेटा उससे बात करता था या उसे जानता था. वो लड़की कभी मेरे घर नहीं आई और न ही हमने दोनों को कभी एक साथ देखा. हम सिर्फ इतना जानते हैं कि जखौरा में जिस लड़की से हमारे बेटे की शादी तय हुई थी, वह लड़की मेरे बेटे को पसंद थी. उसने शादी के लिए हां भी कह दी थी. हम गोद भराई की तैयारी कर रहे थे. पूरा सामान लेकर आ गए थे.

बड़ी खबर! लखनऊ एयरपोर्ट पर 3 महीने तक दिन में नहीं मिलेगी कोई फ्लाइट, जानिए Details

Related Articles