जामताड़ा। बॉम्बेप हाइकोर्ट के जज की बहू से एक लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर ठगों ने पुलिस ने दबोचा है। पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से स्वाइप मशीन और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. साइबर अपराधियों ने दीप्ती के खाते से 99 हजार 999 रुपए की निकासी कर ली थी. जैसे ही उन्हें ठगी का अहसास हुआ उन्होंने मुंबई पुलिस से शिकायत की. मुख्य न्यायाधीश की बहू दिप्ती के खाते से करीब एक लाख रुपए उड़ाने वाले तीन साइबर ठगों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुंबई में रहने वाली दिप्ती से साइबर अपराधियों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी की है. इसकी शिकायत उन्होंने मुंबई के नवापाड़ा थाने में की. उन्होंने मुंबई पुलिस को बताया कि साइबर ठगों ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारी बनकर फर्जी कॉल किया गया. जिसके बाद उन्होंने केवाईसी अपडेट के नाम पर लिंक भेजा. जिस पर क्लिक करते ही उनके खाते से 99999 रुपए की निकासी कर ली गई. जांच के दौरान साइबर ठगी करने वाले आरोपितों का मोबाइल लोकेशन जामताड़ा के करमाटांड़ क्षेत्र का आया। आरोपितों ने खुद को एसडीएफसी बैंक का कस्टमर केयर सर्विस का स्टाफ बताया और केवाईसी अपडेट करवाने नाम पर लिंक शेयर किया।

नवापाड़ा थाने की पुलिस ने करमाटांड़ पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी के दौरान शुक्रवार देर रात आरोपित पप्पू मंडल, टिंकू मुसद्दी और मीकू साह को पकड़ा है। पुलिस टीम आरोपितों के पास से तीन मोबाइल, छह सिम कार्ड और एक पीओएस मशीन बरामद की है। मुंबई पुलिस के एसआई संगम पाटिल ने बताया कि इस मामले में नवापाड़ा थाने में दीप्ति ढागे, जोकि खुद भी हाईकोर्ट की वकील हैं, उनके बयान पर संजय धुमाल ने केस दर्ज किया था।

इस गिरोह में सबका काम बंटा हुआ था। बतौर कस्टमर केयर लिंक शेयर करने वाला देवघर के पथरोल क्षेत्र का है, जबकि खाताधारी गिरिडीह जिले का रहने वाला है और इन पैसों को निकालकर खपाने वाले तीनों आरोपित करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस मामले का आरोपित पप्पू मंडल और टिंकू मुसद्दी साइबर ठगी के पैसों को खपाने और अलग-अलग ठिकानों से निकालकर आपसी बंटवारे का काम करता था, जबकि इस मामले का तीसरा आरोपित मीकू साह इन पैसों को पाश मशीन के जरिए निकलता और सभी पार्टनर के खातों में बांटता था। मुंबई पुलिस शनिवार देर शाम तीनों आरोपित को रिमांड पर अपने साथ ले गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...