Aaj Ka Rashifal: मार्च का पहला दिन इन राशियों के लिए होगा शानदार, त्रिपुष्कर योग से चमकेगी किस्मत; पढ़ें आज का राशिफल

Today's Horoscope: The first day of March will be great for these zodiac signs, luck will shine due to Tripushkar Yoga; Read today's horoscope

Aaj Ka Rashifal 1 March 2025 : आज, 1 मार्च 2025  फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के साथ शनिवार का दिन है. पंचांग के मुताबिक, पूरे दिन द्वितीया तिथि रहने वाली है. इसके साथ आज से ही मार्च महीने शुरू हो चुका है. आज के दिन कई राशियों कि किस्मत चमक सकती है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का दिन कैसा बीतेगा.

मेष राशि 

मेष जातकों का दिन जोश और आत्मविश्वास से भरा रहेगा. आज के दिन कोई नया मौका मिल सकता है जो आपके करियर लाइफ में बदलाव लाएगा.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 3

वृषभ राशि

वृषभ जातकों को धैर्य और समझदारी से काम लेना होगा. फिजूलखर्ची से खर्चें से बचें जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगी. आज के दिन जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें और गुस्से पर भी काबू रखें.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 8

मिथुन राशि

अपने बुद्धिमानी भरे फैसलों से मिथुन राशि आज के दिन किसी का भी समाधान निकाल सकते हैं. साथ में आपका कोई पुराना मित्र संपर्क कर सकता है. अगर परिवार से साथ समय बिताएंगे तो मन खुश रहेगा. हेल्थ ठीक रहेगी और खान-पान में जरूर ध्यान दें. निवेश करने के लिए आज का दिन अच्छा हो सकता है.

शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 6

कर्क राशि 

कर्क जाकतों के जीवन में आज के दिन भावनात्मक रूप से थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है. परिवार के साथ रहने से मन शांत रहेगा.सेहत ठीक रहेगी और ज्यादा थकान से बचें.

शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 2

सिंह राशि 

आज के दिन कोई बड़ा फैसला आपके पक्ष में हो सकता है. कार्यस्थल में आपकी सोच और सुझाव की तारीफ की जाएगी. ऐसे में आपके करियर को आगे बढ़ने में अफसर मिल सकता है. आज के दिन पैसे से जुड़े मामलों में सोच-समझकर फैसला लें.
शुभ रंग: गोल्डन
शुभ अंक: 1

कन्या राशि 

कन्या जातकों का दिन बिजी रहेगा लेकिन काम सफलता जरूर मिलेगी. अपने हेल्थ पर ध्यान दें और आराम करें.  स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न करें.
शुभ रंग: नेवी ब्लू
शुभ अंक: 7

तुला राशि 

आज के दिन बैलेंस बनाए रखें और सोच-समझकर फैसले लें. पुराने मित्र से मतभेद हो सकता है लेकिन पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. अपनी हेल्थ को लेकर सावधानी बरतें  क्योंकि माइग्रेन या सिर दर्द की परेशानी हो सकती है.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 4

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक जातकों का आत्मविश्वास ऊंचाई पर होगा. आज पैसों की मामलों में सावाधीन बरतने की जरूरत है. फिजूलखर्चों से बचें और बजट का ध्यान रखें.
शुभ रंग: मरून
शुभ अंक: 9

धनु राशि 

आज के दिन यात्रा के योग बन रहे हैं. नई चीजें सीखने को मिलेगी जिससे भविष्य में फायदेमंद होंगी. हेल्थ अच्छी रहेगी और सभी कोशिश करें आज पूरा काम सही से करें.
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 5

मकर राशि 

आज के दिन मकर जातक संयम और धैर्य बनाए रखें. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों की मदद मिलेगी. इससे आपका काम आसान होगा. अगर कोई भी फैसला लेने की सोच रहे हैं तो  अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें.

शुभ रंग: ग्र
शुभ अंक: 10

कुंभ राशि 

कुंभ जातकों को विचारों पर सही दिशा देने की जरूरत है. आज के दिन कोई करीब व्यक्ति आपसे मदद मांग सकता है. रोमांटिक लाइफ में कुछ खास पलों के मजे लें सकते हैं.

शुभ रंग: फिरोजी
शुभ अंक: 11

मीन राशि 

आज के दिन कोई पुराने मित्र से मुलाकात होगी.  पारिवारिक जीवन में शांति और खुशी बनी रहेगी. पैसों से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है. हेल्थ को लेकर सावधानी बरतें और स्ट्रेस से दूर रहें.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 7

 

Related Articles