झारखंड : रांची में बदले की आग ने बना दिया हत्यारा…एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में मिले अधजले शव के मामले का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, जानें क्या है मामला

The fire of revenge turned a murderer in Ranchi: Police made a sensational disclosure in the case of the half-burnt body found in the Airport police station area, know what is the matter.

रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में 19 सितंबर को मिले अधजले शव का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में पता चला कि यह हत्या पुरानी दुश्मनी और बदले की आग में अंजाम दी गई थी।

पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल राय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


घटना का विवरण

मामला टोनको खदान तालाब इलाके का है, जहां 19 सितंबर को प्रशांत कुमार का अधजला शव बरामद किया गया था। जांच में सामने आया कि कुछ साल पहले राहुल के भाई की हत्या हुई थी। राहुल को शक था कि प्रशांत इस हत्या में शामिल था। इसी शक और पुरानी दुश्मनी के चलते उसने प्रशांत की हत्या की योजना बनाई।


हत्या की पूरी योजना

पुलिस के अनुसार, 18 सितंबर की रात राहुल और उसके साथियों ने प्रशांत को घर से बुलाया। सबने मिलकर शराब पी, और इसी दौरान विवाद बढ़ गया। गुस्से में राहुल ने पत्थर से वार कर प्रशांत की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने सबूत मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।


पुलिस कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से जांच शुरू की। मुख्य आरोपी राहुल राय को पटेलनगर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। हत्या में इस्तेमाल खून से सना पत्थर भी बरामद किया गया।

फरार आरोपियों की तलाश जारी है, और पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और गहन जांच बढ़ा दी है।


पुलिस का बयान

सिटी एसपी पारस राणा ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और सभी आरोपी जल्द न्याय के सामने लाए जाएंगे।

Related Articles