झारखंड के बजट पेश करने की आ गयी फाइनल डेट, कब होगा राज्यपाल का अभिभाषण, किस दिन होगा बजट पेश, देखिये बजट सत्र का पूरा शेड्यूल
The final date for presenting the budget of Jharkhand has arrived, when will the Governor's address be held, on which day will the budget be presented, see the complete schedule of the budget session.

Jharkhand Budget 2025: झारखंड का आम बजट किस तारीख को आयेगा ? इसकी फाइनल डेट आ गयी है। राज्यपाल संतोष गंगवार की मंजूरी के बाद विधानसभा के बजट सत्र की कार्यसूची जारी हो गयी है। 24 फरवरी से शुरू होकर ये बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा। कैबिनेट ने इसे पहले ही मंजूर कर दिया था। अब राज्यपाल से भी इसकी मंजूरी मिल गयी है।
तय कार्यसूची के मुताबिक 3 मार्च 2025 को राज्य सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी। इस बार का बजट सत्र 20 दिनों का होगा। 20 दिनों में 9 दिन अवकाश रहेगा। पहले दिन 24 फरवरी 2025 को नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के अलावा राज्यपाल के अभिभाषण और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। सत्र मं राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प लाए जाएंगे। वहीं 27 फरवरी को पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 का तीसरा अनुपूरक बजट सरकार सदन में लाएगी.
बजट सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। वहीं अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी। 3 मार्च को मुख्य बजट पेश करने के बाद 24 मार्च तक विभागवार चर्चा होगी।
बजट सत्र में किस दिन क्या होगा?
24 फरवरी : नए सदस्यों की शपथ, राज्यपाल का अभिभाषण, शोक प्रकाश
25 फरवरी : प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद
26 फरवरी : अवकाश
27 फरवरी : प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2024-25 का तीसरा अनुपूरक बजट, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
28 फरवरी : प्रश्नकाल, अनुपूरक पर चर्चा
01-02 मार्च : अवकाश
03 मार्च : वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट
04 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
05 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
06 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
07 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
08-09 मार्च: अवकाश
10 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
11 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
12 से 16 मार्च तक : अवकाश
17 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
18 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
19 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
20 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
21 मार्च : प्रश्नकाल बजट पर वाद-विवाद
22-23 मार्च : अवकाश
24 मार्च: प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद, विनियोग विधेयक
25 मार्च : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक
26 मार्च : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य
27 मार्च : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक, गैर सरकारी संकल्प