बेटी से हुई दरिंदगी के गम में टूटा पिता, फांसी लगाकर दी जान, आरोपी ने अपने हैवान पार्टनर पर किया था चाकू से हमला
A father, heartbroken by the brutality inflicted on his daughter, hanged himself to death. The accused had attacked his partner with a knife.

Crime News : एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छह साल की बेटी से हुए रेप के बाद पिता ने गुस्से में आरोपी पर चाकू से हमला कर दिया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। घटना के सदमे और मानसिक तनाव को झेल न पाने के कारण उसने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिता ने अपनी छह साल की बेटी से रेप की वारदात के कुछ दिनों बाद ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान रामबाबू यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रामबाबू यादव “गे” था। 21 अक्टूबर की रात अपने “गे” पार्टनर के साथ किराए के मकान में रह रहा था। उसी रात उसकी छह साल की बेटी भी उसके साथ थी, जबकि पत्नी गांव पर रुकी हुई थी।
देर रात करीब डेढ़ बजे मासूम बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो पता चला कि रामबाबू के गे पार्टनर ने बच्ची के साथ दरिंदगी की है।यह दृश्य देखकर रामबाबू का गुस्सा फूट पड़ा। उसने आरोपी पर चाकू से हमला किया और उसके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया। इसके बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया।घटना के बाद आरोपी को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं, आरोपी ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि वह और रामबाबू समलैंगिक हैं और उस पर झूठा आरोप लगाया गया है।
हालांकि, पुलिस ने उसके इस बयान को गंभीरता से नहीं लिया और कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।अपनी बेटी के साथ हुई दरिंदगी के बाद रामबाबू मानसिक रूप से टूट चुका था। परिजनों के मुताबिक, वह लगातार अवसाद में रहता था और बहुत कम बोलता था। उसकी पत्नी इस घटना के बाद मायके चली गई थी। शुक्रवार सुबह तक सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन दोपहर करीब 11 बजे उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला।
पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, हालांकि पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।









