जमशेदपुर। जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत महावीर कॉलोनी निवासी उदय सिंह के परिवार के लोग छठ पूजा में सुबह का अर्घ्य देने के लिए डिमना लेक गए थे। डिमना लेक में सुबह का अर्घ्य देकर जब परिवार के साथ घर लौटे तो उनके होश उड़ गए।
घर का मेन गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे और दोनों आलमारी व पलंग का बॉक्स तोड़कर सामान व कैश तथा 10 लाख रुपये की जेवरात चोरी कर फरार हो गए। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
गहने के साथ 60 हजार कैश भी ले गए चोर। दो दिन बाद छोटे बेटे की सगाई होने वाली है। नई बहू के लिए भी छठ पूजा के पहले गहने खरीद कर शादी के लिए घर में लाया था। लगभग दस लाख के सोने की जेवर और घर में रखे साठ हजार रुपये कैश चोरी हो गई।