“झारखंड के 245 ब्लॉकों की बदलेगी सूरत: अब गांवों में ही मिलेंगी हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाएं, जानें किसे मिलेगा सीधा फायदा
Jharkhand's 245 blocks will be transformed: Hi-tech healthcare facilities will now be available in villages, find out who will directly benefit.

झारखंड सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक बड़ी पहल की घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि प्रत्येक जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड स्तर पर 245 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) खोली जाएगी। इस योजना पर 203 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह राशि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन और 15वें वित्त आयोग से मिले ग्रांट से जुटाई जाएगी।
बीपीएचयू की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह यूनिट ब्लॉक स्तर पर निगरानी, योजना, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने और समन्वित पब्लिक हेल्थ रिस्पॉन्स की मुख्य संस्थागत इकाई के रूप में काम करेगी। प्रत्येक यूनिट में पहले से मौजूद अस्पताल या हेल्थ सेंटर को शामिल किया जाएगा।
हर बीपीएचयू में ब्लॉक स्तर की हेल्थ लैब और डिजिटल सिस्टम भी विकसित किया जाएगा, जहां मेडिकल रिपोर्ट और स्वास्थ्य से जुड़े डेटा का संग्रह होगा। इससे रोगियों की जांच आसान होगी और बीमारियों के फैलने पर सही जानकारी के आधार पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी। हेल्थ एक्सपर्ट्स और बीमारी विशेषज्ञ भी इन यूनिटों में तैनात होंगे।
इस योजना का उद्देश्य हर ब्लॉक में लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। खासतौर पर आदिवासी, दूरदराज़ और वंचित क्षेत्रों के लोग इससे लाभान्वित होंगे, जिन्हें पहले गंभीर इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता दोनों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।









