मैट्रिक-इंटर का परीक्षा पैटर्न बदलेगा : 10वीं-12वीं के साथ स्कूली परीक्षा का भी तरीका बदलेगा….. एग्जाम के बीच में मिलेगा 10 मिनट का ब्रेक

रांची। 10वीं-12वीं की एक टर्म की परीक्षा का पैटर्न बदलने वाला है। नये पैटर्न में अब 40-40 अंकों की परीक्षा वस्तुनिष्ठ और दीर्घ उत्तरीय होंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने जैक को आदेश दिया है कि इस नयी रणनीति के तहत परीक्षा की तैयार करें। 20 अंकों का स्कूल-कॉलेज में आंतरिक मूल्यांकन होगा। ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव के सवाल सिलेबस से ही होंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के माध्यम से 2023 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में पूरे सिलेबस से 40 अंकों की ओएमआर शीट होगी। इसमें 40 अंकों से लघु उत्तरीय-दीर्घ उत्तरीय सवाल रहेंगे।
हालांकि सिर्फ 10वीं-12वीं ही नहीं अब जल्द ही 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया जा रहा है। जेसीईआरटी ने दो टर्म के निर्णय के आधार पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्नपत्र का प्रारूप तैयार कर जैक को भेजा था। अब इसमें भी बदलाव की तैयारी है। अब सरकार इसमें बदलाव कर ओएमआर शीट के लिए 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रखने की तैयारी में है। दोनों प्रश्नपत्र के ऑब्जेक्टिव सवाल और ओएमआर शीट और सब्जेक्टिव प्रश्नपत्र की उत्तरपुस्तिका अब साथ में दी जायेगी।
दोनों के जवाब देने के लिए छात्रों को डेढ़-डेढ़ घंटे दिए जाएंगे।
नये पैटर्न में सबसे पहले छात्रों को ओएमआर शीट दी जायेगी। इसके हल करने के बाद बाद सभी छात्रों को 10 मिनट का ब्रेक मिलेगा। इसके बाद सब्जेक्टिव सवालों का उत्तर पुस्तिका दी जायेगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2023 की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होनी है। वहीं फरवरी में प्रैक्टिकल की परीक्षा होनी है। जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होता है, उस पर आंतिरक मूल्यांकन होना है। स्कूल के शिक्षकों के साथ- साथ दूसरे स्कूल के शिक्षक भी होंगे जो मिलकर इसका नंबर तय करेंगे।



















