रांची। भाजपा के पूर्व विधायक पुतकर हेंब्रम की पत्नी मलाया हेंब्रम को कोर्ट ने चार साल कैद की सजा सुनायी है। मलाया पर आरोप है कि उसने नकली नोट बाजार में खपाया था। कोर्ट ने पूर्व विधायक की पत्नी पर 5 हजार का जुर्माना भी लगाया है। चाईबासा के द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश सूर्यभूषण ओझा की अदालत ने मलाया को जेल भेज दिया है।

पूर्व विधायक पुतकर हेंब्रम की दूसरी पत्नी मलाया हेंब्रम के खिलाफ 11 सितंबर 2020 को मतकमहातु गांव की जयंती हेब्रम ने मुफ्फ्सिल थाने में 2 हजार का नकली नोट चलाने का मामला दर्ज कराया था। आरोप के मुताबिक मलाया ने जयंती की दुकान से 1600 रूपये का सामान खरीदा था और उसे 2000 रूपये नोट दिये थे। जयंती ने जब इसे एटीएम में जमा कराया, तो एटीएम ने उसे नहीं लिया।

लोगों को जब जयंती ने 2000 का नोट दिखाया, तो वो नोट जाली बताया गया। जब जयंती ने इसकी शिकायत मलाया से की, तो मलाया ने जंयती को चाकू मार दिया। स्थानीय लोगों ने मलाया को पकड़कर पुलिस के हवाले किया पुलिस के सामने मलाया ने स्वीकार किया कि वो दिल्ली में 2000 के नोट को लाती है, जो उसे 500 रूपये में मिलता है। वो इसे यहां चलाती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...