किन्नरों ने नशीली चीज खिलाकर किया बेहोश, फिर काटा प्राइवेट पार्ट, होश में आया तो….
हरदोई. दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक का किन्नरों ने प्राइवेट पार्ट काट दिया। किन्नरों की इस करतूत के बाद होश में आए शख्स ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा, मामले की गंभीरता देखते हुए उसे हरदोई मेडिकल कालेज इलाज के लिए रेफर किया गया है।
क्या है मामला
मामला हरदोई के शाहाबाद का है. कांशीराम कॉलोनी निवासी मोमिना ने पुलिस को दिए आवेदन में किन्नरों पर बेटे का प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप लगाया है. दी गई आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि 14 फरवरी को वह किन्नरों के घर गया था, यहां पर उसे कोई नशीली चीज खिलाकर बेहोश कर दिया गया।
बेहोश करने के बाद किन्नरों ने उसका प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। 17 फरवरी को होश आने के बाद मुशीर को अपना प्राइवेट पार्ट काटे जाने की जानकारी हुई। जिसके बाद शनिवार को मुशीर ने कोतवाली में हिरनी, नदीम और पलक के खिलाफ बेहोश करके प्राइवेट पार्ट कटवाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया।
कैसे हुई घटना
उत्तर प्रदेश के हरदोई में मुशीर नाम का एक युवक किन्नरों के कहने पर डांस करने गया. लेकिन चौकाने वाली बात है की किन्नरों ने उस युवक को नशीली चाय पीलाकर उसके प्राइवेट पार्ट ही काट डाले. बेहोश होने के बाद जब युवक होश में आया तो वह अपने को खून से लथपथ होने से साथ ही प्राइवेट पार्ट कटा पाया. मामले में युवक की तरह से पुलिस में शिकायत के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार मुशीर 14 फरवरी को किन्नर हिरनी, नदीम और पलक के घर गिगियानी गया था. यहां उसे बेहोश करने के बाद उसका प्राइवेट पार्ट कटवा दिया, 17 फरवरी को होश आने के बाद वह को अपना प्राइवेट पार्ट काटे जाने की जानकारी हुई. जिसके बाद उसने पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया.
पीड़ित मुशीर ने बताया कि इस वारदात के होने के बाद तीन दिन तक होश नहीं आया. जब उसे होश आया तो वह किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा.वहीं पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।